TRENDING TAGS :
आधे दाम में बुलेट खरीदें: यहां जानें कैसे खरीदना है, कीमत है मात्र इतनी
आज हम आपको कम कीमत में, या यूं कहें कि आधे से भी कम कीमत में बलेट खरीदने के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां सही पढ़ा आपने आधे से भी कम कीमत में बुलेट मिल जाएगी आपको तो आइए जानते हैं कहां और कैसे...
नई दिल्ली: बुलेट खरीदना आजकल युवाओं में ट्रेंड बन चुका है। हर कोई इसे खरीदने की सोचता है लेकिन दाम को लेकर अपना इरादा कैंसिल कर देता है। लेकिन आज हम आपको कम कीमत में, या यूं कहें कि आधे से भी कम कीमत में बलेट खरीदने के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां सही पढ़ा आपने आधे से भी कम कीमत में बुलेट मिल जाएगी आपको तो आइए जानते हैं कहां और कैसे...
यहां मिलेगा सस्ता बुलेट
मशहूर वेबसाइट जिसका नाम Droom है, वहां पर आधे से भी कम कीमत में रॉयल एनफील्ड की शानदार बुलेट बिक रही हैं। ये सभी बाइक्स दिल्ली के साथ ही साथ दूसरे शहर में भी उपलब्ध है। इस बात का जरूर ध्यान रखें कि पुराने वाहन खरीदने से पहले उनके दस्तावेज और कंडीशन के बारे में पूरी जानकारी लेना बेहद जरूरी होता है।
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड की शानदार बाइक क्लॉसिक कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली बेस्ट सेलिंग बाइक है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 500 सीसी की 2010 मॉडल, जो कि 13,000 किलोमीटर तक चल चुकी है, वहीं बाइक की कीमत 50,000 रुपये है। आपको ये बाइक पुणे में मिलेगी।
ये भी पढ़ें—मचा घमासान! सावरकर पर कही गई बड़ी बात, जाने दिनभर का घटनाक्रम
वहीं एक और बाइक जो कि 500 सीसी की 2010 मॉडल की है। 15,000 किलोमीटर तक चली है और इसकी कीमत 60,000 रुपये तय की गई। जानकारी दें कि ये बाइक आपको गुड़गांव में उपलब्ध है। इसके साथ ही वेबसाइट पर ऐसी और भी अच्छी बाइक 500 सीसी में उपलब्ध है, आप चाहें तो अपने शहर का विकल्प चुन कर पसंद की बाइक खरीद सकते है।
रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 सीसी
रॉयल एनफील्ड की मशहूर क्रूजर बाइक थंडरबर्ड 350 सीसी, जो कि 2012 मॉडल की है। ये बाइक 21,000 किलोमीटर चली है। बात करें अगर कीमत की तो 47,000 हजार में मिलेगी। जानकारी दें कि ये बाइक आप फरीदाबाद में खरीद सकते है।
ये भी पढ़ें—अमित शाह की लव स्टोरी: जानें उनकी खूबसूरत पत्नी के बारे में, कमाई कर देगी हैरान
वहीं अगर आप दिल्ली में है और बाइक लेना चाहते है तो आपके लिए काफी अच्छा अवसर है। थंडरबर्ड की एक और बाइक जो कि 350 सीसी, 2005 मॉडल की है। 10,070 किलोमीटर इस बाइक को चलाई गयी है जिसकी कीमत 44,000 है। वेबसाइट पर ऐसी और भी अच्छी थंडरबर्ड बाइक 350 सीसी में उपलब्ध है, आप चाहें तो अपने शहर का विकल्प चुन कर पसंद की बाइक खरीद सकते है।
रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500 सीसी
रॉयल एनफील्ड की अगर बाइक 500 सीसी में खरीदना चाह रहे है तो हम आपको दिल्ली में ऐसे दो बाइक खरीदने की जानकारी दे रहे है। रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500 सीसी, जो कि 2012 मॉडल की है। ये बाइक 12,000 किलोमीटर चली है। बात करें अगर कीमत की तो 82,000 हजार में मिलेगी।
ये भी पढ़ें—तगड़ा झटका! रद्द होंगी ये 8 ट्रेने, नागरिकता संशोधन बिल को लेकर आंदोलन
थंडरबर्ड की एक और बाइक जो कि 500 सीसी, 2014 मॉडल की है। 29,436 किलोमीटर इस बाइक को चलाई गयी है जिसकी कीमत 90,000 है। वेबसाइट पर ऐसी और भी अच्छी थंडरबर्ड बाइक 500 सीसी में उपलब्ध है, आप चाहें तो अपने शहर का विकल्प चुन कर पसंद की बाइक खरीद सकते है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक
अगर आप रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक लेने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि Droom की वेबसाइट पर बड़ी आसानी से ये बाइक ले सकते है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक 410 सीसी, जो कि 2016 मॉडल की है। ये बाइक 13,268 किलोमीटर चली है। बात करें अगर कीमत की तो 1,00,000 में मिलेगी।
हिमालयन की एक और बाइक जो कि 410 सीसी, 2017 मॉडल की है। 19,829 किलोमीटर इस बाइक को चलाई गयी है जिसकी कीमत 1,05,000 है। वेबसाइट पर ऐसी और भी अच्छी हिमालयन बाइक 410 सीसी में उपलब्ध है, आप चाहें तो अपने शहर का विकल्प चुन कर पसंद की बाइक खरीद सकते है।