TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लाजिक्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के सात डायरेक्टर पर मुकदमा दर्ज

कोर्ट के आदेश पर लॉजिक्स इंफ्राटेक प्रा.लि. के मालिक शक्ति नाथ उनकी पत्नी मीना नाथ, पुत्र विक्रम नाथ, करण इसरानी, मुकेश मोहन श्रीवास्तव एवं देवेद्र मोहन सक्सेना को ठग मानते हुए कोतवाली सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 July 2022 8:27 PM IST
Logix Infratech Pvt Ltd
X

Logix Infratech Pvt Ltd (Image: Newstrack)

लॉजिक्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड (लाजिक्स ग्रुप) ने बायर्स के साथ बड़ी धोखाधड़ी की। कंपनी के डायरेक्टरस ने बायर्स को सेक्टर-143 में लॉजिक्स ग्रीम ब्लास्म में यू टावर के 16वें फ्लोर पर 1606 नंबर फ्लैट बेच दिया। जबकि नोएडा प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को सिर्फ ग्राउंड के साथ नौ फ्लोर बनाने की अनुमति दी थी।

कोर्ट के आदेश पर लॉजिक्स इंफ्राटेक प्रा.लि. के मालिक शक्ति नाथ उनकी पत्नी मीना नाथ, पुत्र विक्रम नाथ, करण इसरानी, मुकेश मोहन श्रीवास्तव एवं देवेद्र मोहन सक्सेना को ठग मानते हुए कोतवाली सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

2018 में देना था पजेशन

पीड़ित के वकील भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर-27 निवासी आकाश सिंह ने वर्ष 2014 में लॉजिक्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के ब्लॉसम ग्रीन प्रोजेक्ट में 16वें फ्लोर पर 990 वर्गफीट का फ्लैट बुक किया। जिसकी कीमत 40.59 लाख रुपये बताई गई। आकाश ने दो बार में 24.81 लाख रुपये बिल्डर के खाते में जमा कर दिए। बिल्डर को 2018 में पजेशन देना था। पजेशन डेट निकलने के बाद आकाश ने नोएडा प्राधिकरण गया।

पीड़ित को पता चला कि इस प्रोजेक्ट में नोएडा प्राधिकरण ने केवल 9 फ्लोर बनाने की अनुमति दी है।

बायर्स ने बिल्डर से की बात

बायर्स आकाश ने बिल्डर से बातचीत की। लेकिन उसके साथ गालीगालौज कर भगा दिया गया। साथ ही उसका पैसा भी वापस नहीं किया गया। मामले की पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद आकाश ने अदालत से न्याय की गुहार लगाई। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

करोड़ों का है खेल

अकेले आकाश के साथ बिल्डर ने ये खेल नहीं खेला होगा। अगर इनको फ्लैट बेचा गया तो कई और भी लोग सामने आएंगे। कयास लगाए जा रहे है कि ये मामला लाखों में नहीं बल्कि करोड़ो का हो सकता है।

लाजिक्स ग्रुप में नोएडा प्रोजेक्ट

ब्लॉसम ज़ेस्ट, सेक्टर 143 - मेसर्स लॉजिक्स सिटी डेवेलपर्स प्रा. लि.

फेज 1 टावर ए, बी, सी, सैट 1, 2 ओसी/ सीसी अपलोड

फेज 2 टावर डी, ई, एफ, क्लब निर्माणाधीन

फेज 3 टावर सैट 3, 4, 7 निर्माणाधीन

फेज 4 टावर सैट 8, 9, 10 निर्माणाधीन

ब्लॉसम ग्रीन्स, सेक्टर 143- लॉजिक्स इंफ्राटेक प्रा. लि.

फेज 2 टावर एच, आई, जी निर्माणाधीन

फेज 3 टावर ए, के व क्लब हाउस निर्माणाधीन

फेज 4 टावर ई, एफ, जी निर्माणाधीन

फेज 5- टावर बी, सी, डी निर्माणाधीन

फेज 6- टावर यू, वी, डब्ल्यू एंड शॉप निर्माणाधीन

महागुन मीडोज, सेक्टर 150 लॉजिक्स हाइट्स प्रा. लि. ओसी/ सीसी अपलोड

नियो वर्ल्ड, सेक्टर 150 - लॉजिक्स इंफ़्रा डेवेलपर्स प्रा. लि.

फेज 1 - डी, ई, एफ - निर्माणधीन

फेज 2 - ए, बी, जी – निर्माणधीन

ब्लॉसम कॉउंटी, सेक्टर 137 - लॉजिक्स इंफ़्रा स्ट्रक्चर प्रा. लि.

फेज 3 - टावर जे1, एन, के व क्लब - ओसी/सीसी कॉपी अपलोड

फेज 4 - टावर एल, एम, ए, सी - ओसी/सीसी कॉपी अपलोड

ऐस मेडले एवेन्यू, सेक्टर150 - लॉजिक्स बिल्डर्स एंड प्रोमोटर्स प्रा. लि. - निर्माणाधीन 2023 तक

सिटी सेंटर, सेक्टर 150 - लॉजिक्स इंफ़्राडेवेलपर्स प्रा. लि. – निर्माणधीन 2023 तक



\
Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

Next Story