×

केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मोदी सरकार ने 28 फीसदी बढ़ाया DA

मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जबरदस्त बढ़ोत्तरी की है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 14 July 2021 2:46 PM IST
केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मोदी सरकार ने 28 फीसदी बढ़ाया DA
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Central Government Employees DA Increase: कोरोना वायरस संकट (Corona Virus) और बढ़ती महंगाई (Inflation) के बीच केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने अपने लाखों कर्मचारियों (Central Government Employees) को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार की ओर से कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) में जबरदस्त इजाफा किया गया है। यह फैसला आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई में हुआ कैबिनेट बैठक में लिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। यानी कर्मचारियों को अब डीए 11 फीसदी की बंपर बढ़ोत्तरी के साथ मिलेगा। कर्मचारी बीते काफी वक्त से डीए बढ़ाए जाने का इंतजार कर रहे थे, इस बीच सरकार ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बुधवार को मोदी कैबिनेट की हुई दूसरी अहम बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिनके बारे में दोपहर 3 बजे जानकारी दी जाएगी।

(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

कोरोना के चलते फ्रीज की गई थी DA की किस्तें

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) 17 फीसदी की दर से ही मिल रहा है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से केंद्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों के तीन डीए किस्त (1 जनवरी-2020, 1 जुलाई-2020 और 1 जनवरी-2021) को फ्रीज कर दिया था। लेकिन अब केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बंपर बढ़ोत्तरी होने के बाद उन्होंने सितंबर 2021 से बंपर सैलरी मिलने की उम्मीद है। सरकार के इस फैसले से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा।

आम जनता को करना पड़ रहा है महंगाई का सामना

जाहिर है कि मोदी सरकार यह फैसला तब लिया है जब लोगों को जबरदस्त महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी होने के साथ साथ खाद्य तेलों के दामों में भी बंपर बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा घरेलू गैस की कीमत भी तेजी से बढ़ रही है। फिलहाल सरकार से बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को राहत देने के लिए ईंधन पर टैक्स कम करने की भी अपील की जा रही है। हालांकि अभी तेल की कीमतों में राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story