×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Stock Market: चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी का किया समर्थन और शेयर बाजार में आ गई तूफानी तेजी

Stock Market: एनडीए गठबंधन के नेताओं ने आज पीएम नरेंद्र मोदी का खुला समर्थन किया। वहीं चंद्रबाबू नायडू ने भी नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनने के लिए खुला समर्थन किया है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 7 Jun 2024 2:39 PM IST
Stock Market: चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी का किया समर्थन और शेयर बाजार में आ गई तूफानी तेजी
X

चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी का किया समर्थन शेयर बाजार में आ गई तेजी (photo: social media )

Stock Market: पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल का सर्वसम्मती से नेता चुना गया। टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन के नेताओं की बैठक में नरेंद्र मोदी को खुला समर्थन दिया। नायडू समेत एनडीए की ओर से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन करते ही शेयर बाजार में तूफानी तेजी आ गई। सेंसेक्‍स 1440 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 76504 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 400 अंक चढ़कर 23,230 लेवल पर पहुंच गया।

वहीं बैंक निफ्टी 1 फीसदी या 500 से ज्‍यादा अंक चढ़कर 49800 पर कारोबार कर रहा था। टीडीपी मुखिया के समर्थन और नीतीश कुमार के समर्थन करने और सांसद दल का नेता नरेंद्र मोदी के चुने जाने के बाद शेयर बाजार का सेंटीमेंट बदल गया और मार्केट तेजी से भागने लगा। शेयर बाजार में तूफानी तेजी के कारण कुछ शेयर 15 फीसदी तक चढ़ गए। वहीं बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से सभी शेयर शानदार तेजी पर दिखाई दिए। विप्रो में सबसे ज्‍यादा तेजी देखी गई। जो करीब 5 फीसदी तक चढ़ गया। इसके बाद इंफोसिस, बजाज फाइनेंस। टाटा स्‍टील और अन्‍य शेयर रहे। सबसे कम तेजी मारुति सुजुकी के शेयरों में देखी गई।

एनएसई पर आज 2,605 शेयरों में से 2,089 उछाल पर कारोबार कर रहे थे। जबकि 427 शेयर गिरावट पर थे। वहीं 89 स्‍टॉक में कोई बदलाव नहीं देखा गया। 102 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे। जबकि सिर्फ 18 शेयर 52 सप्‍ताह के लो लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में जबरदस्त तेजी

आईआईएफएल फाइनेंस आज 15 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर 477 रुपये पर था। इसके बाद अमारा राजा एनर्जी के शेयर में 11.15 फीसदी की तेजी आई। प्रेज इंडस्‍ट्रीज के शेयर 8 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ गया। वहीं पेटीएम के शेयर 10 फीसदी, वोडाफोन आइडिया 4.33 फीसदी, आईआरसीटीसी, एचएएल और अडानी के शेयरों में शानदार तेजी रही।

नायडू के स्‍टॉक में भी गजब तेजी!

नरेंद्र मोदी को समर्थन देने के ऐलान के बाद नायडू से जुड़ी कंपनियों के दोनों स्‍टॉक में शानदार तेजी रही। हेरिटेज फूड्स के शेयर आज 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 661.25 रुपये पर पहुंच गया। वहीं अमारा राजा एनर्जी के शेयर में 11.15 फीसदी की तेजी आई और यह 1424 रुपये पर था।

देश के इकोनॉमी की रफ्तार ऐसे ही बढ़ेगी : नायडू

चंद्रबाबू नायडू ने बैठक को संबोधित करते हुए एनडीए के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए दावा किया कि पिछले 10 साल में भारत में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनकर उभरा है। नायडू ने कहा कि देश की इकोनॉमी की ये तेज रफ्तार इसी तरह जारी रहेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत इस बार तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story