×

चंद्रबाबू नायडू की पत्नी ने इस शेयर से कमाए 579 करोड़ रुपये

Share Market. हेरिटेज फूड्स कम्पनी के शेयरों में हालिया तेजी ने हैरान कर दिया है। बीते चार जून को लोकसभा चुनाव के आश्चर्यजनक नतीजों के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट के बावजूद इस एफएमसीजी कंपनी के शेयर में मजबूती बनी हुई है और आज ये 661 रुपये से ऊपर चला गया।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 7 Jun 2024 3:59 PM IST (Updated on: 7 Jun 2024 4:01 PM IST)
चंद्रबाबू नायडू की पत्नी ने इस शेयर से कमाए 579 करोड़ रुपये
X

Share Market. हेरिटेज फूड्स कम्पनी के शेयरों में हालिया तेजी ने हैरान कर दिया है। बीते चार जून को लोकसभा चुनाव के आश्चर्यजनक नतीजों के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट के बावजूद इस एफएमसीजी कंपनी के शेयर में मजबूती बनी हुई है और आज ये 661 रुपये से ऊपर चला गया।

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मजबूती का श्रेय जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के लिए हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के शेयर होल्डिंग पैटर्न को दिया जा सकता है। तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी के पास इस कंपनी में 24.37 प्रतिशत की पर्याप्त हिस्सेदारी है। हेरिटेज फूड्स के शेयर की कीमतों में हाल ही में हुई तेजी के चलते नारा भुवनेश्वरी की कुल संपत्ति में महज पांच दिनों में 579 करोड़ की जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है।

नारा भुवनेश्वरी की कुल संपत्ति में वृद्धि

हेरिटेज फूड्स के एक प्रमुख प्रमोटर के रूप में नारा भुवनेश्वरी के पास कंपनी में अच्छी खासी हिस्सेदारी है। उनके पास हेरिटेज फूड्स के 2,26,11,525 शेयर हैं जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 24.37 प्रतिशत है।

31 मई 2024 को 402.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद होने के बाद हेरिटेज फूड्स के शेयर की कीमत पिछले पाँच सेशन से लगातार बढ़ रही है। चुनाव नतीजों के बाद शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद भी हेरिटेज फूड्स का शेयर हाई लेवल पर बंद हुआ। हेरिटेज फूड्स के शेयर की कीमत आज ऊपर की ओर खुली और 659 प्रति शेयर के आल टाइम हाई लेवल को छू गई। कुल मिला कर पिछले पाँच सेशन में हेरिटेज फूड्स के शेयर की कीमत में प्रति शेयर 256.10 रुपये की वृद्धि हुई है। इस तेजी के परिणामस्वरूप उनकी कुल संपत्ति में 5,79,08,11,552.5 या 579 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली वृद्धि हुई है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story