×

Petrol-Diesel Price: होली से पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव, जानें आपके शहर में कितनी बढ़ी कीमत

Petrol-Diesel Price: होली से पहले देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिला है। जानें आपके शहर का हाल क्या है।

Newstrack          -         Network
Published on: 13 March 2025 7:47 AM IST (Updated on: 13 March 2025 7:55 AM IST)
Holi 2025
X

Holi 2025

Petrol-Diesel Price: होली से पहले देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जहां देश के तीन प्रमुख महानगरों – दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में ईंधन के दाम बढ़े हैं, वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत मिली है। सबसे ज्यादा असर कोलकाता में देखने को मिला, जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1 रुपए प्रति लीटर से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बता दें कि होली से ठीक एक दिन पहले सरकार ने महंगाई के आंकड़े जारी किए थे, जिनके मुताबिक देश की रिटेल महंगाई 4% से नीचे आ गई है। इसके बावजूद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा उपभोक्ताओं को परेशान कर सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट के बावजूद भारत में ईंधन की कीमतों में बदलाव स्थानीय कर व्यवस्था और अन्य चीजों पर निर्भर करता है।

मुंबई में राहत कोलकाता में दिखी तेजी

मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती से वाहन चालकों को राहत मिली है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के मुताबिक, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 44 पैसे घटकर 103.50 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत में 2.12 रुपए की बड़ी कटौती के बाद यह 90.03 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। दूसरी ओर, दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 5 पैसे बढ़कर 94.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 100.80 रुपए और डीजल 92.39 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई है, जहां पेट्रोल 1.07 रुपए प्रति लीटर महंगा होकर 105.01 रुपए प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल की कीमत में 1.06 रुपए की वृद्धि के साथ यह 91.82 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

बाकी शहरों का हाल

देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में तेजी देखने को मिली है। बेंगलुरु, चंडीगढ़ और गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः 6 और 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस बदलाव के बाद बेंगलुरु में पेट्रोल 102.92 रुपए और डीजल 88.99 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.30 रुपए और डीजल 82.45 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गुरुग्राम में पेट्रोल 95.25 रुपए और डीजल 88.10 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

वहीं लखनऊ और नोएडा में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 4 और 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। अब लखनऊ में पेट्रोल 94.69 रुपए और डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपए और डीजल 88.01 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story