TRENDING TAGS :
Fixed Deposit Rates: इन बैंक FD ब्याज दरों में की कटौती, निवेश करने से पहले पता कर लीजिए नई दरें
Check Latest FD Rate: इंडसइंड बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी अक्टूबर 2023 में अपनी सावधि जमा पर एफडी ब्याज दरों में संशोधन किया है।
Check Latest FD Rate: निजी ऋणदाता यस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम जमा के लिए चयनित अवधि पर सावधि जमा (FD) ब्याज दर में कटौती की है। बैंक ने कुछ अवधियों पर एफडी दरों में 25 आधार अंक (बीपीएस) तक की कटौती की है। FD में नए संशोधन के बाद यस बैंक सात दिनों से दस साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.25% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.75% से 8% का ब्याज ऑफर कर रहा है। संशोधित एफडी दरें 4 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हो गई हैं। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक ने भी ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी एफडी ब्याज दरों में कटौती की है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि बैंकों एफडी ब्याज दरों में कटौती लगातार रेपो रेट में यथावत स्थिति रहने के बाद उठाया है।
एक साल निवेश पर यह ब्याज
यस बैंक एक वर्ष से 18 महीने से कम और 18 महीने से 36 महीने से कम में परिपक्व होने वाली एफडी पर नए ग्राहकों को पहले की तुलना से 25 BPS कम भुगतान करेगा। एक साल से 18 महीने से कम अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर 7.25% और 18 महीने से 36 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 7.50 फीसदी का ब्याज ऑफर करेगा।
अब YES BANK FD पर देगा इतना ब्याज
7 दिन से 14 दिन पर 3.25%
15 दिन से 45 दिन पर 3.70%
46 दिन से 90 दिन पर 4.10%
91 दिन से 120 दिन पर 4.75%
121 दिन से 180 दिन पर 5.00%
181 दिन से 271 दिन पर 6.10%
272 दिन से <1 वर्ष पर 6.35%
1 वर्ष से <18 महीने पर 7.25%
18 माह <24 माह पर 7.50%
24 महीने से <36 महीने पर 7.25%
36 महीने से <60 महीने पर 7.25%
60 महीने पर 7.25%
60 महीने 1 दिन से 120 महीने पर 7%
एचडीएफसी बैंक ने भी घटाईं दरें
एचडीएफसी बैंक ने भी चुनिंदा अवधियों पर अपनी सावधि जमा ब्याज दरों में कटौती की है। नवीनतम संशोधन के बाद बैंक सामान्य ग्राहकों को 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमा पर 3% से 7.20% तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 3.5% से 7.75% की ब्याज दर मिलेगी। बैंक ने 4 साल 7 महीने या 55 महीने की एफडी पर अवधि 5 बीपीएस कम कर किया दिया है, जिसके बाद अब अब इन जमाओं पर 7.20% ब्याज मिलेगा। ये दरें 1 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हैं।
रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव
वहीं, इंडसइंड बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी अक्टूबर 2023 में अपनी सावधि जमा पर एफडी ब्याज दरों में संशोधन किया है। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को लगातार चौथी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। पिछले साल बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय बैंक द्वारा कई बढ़ोतरी के बाद फरवरी से बेंचमार्क रेपो दर 6.50 प्रतिशत पर बनी हुई है।
यस बैंक इस दिन जारी करेगा तिमाही रिजल्ट
निजी ऋणदाता यस बैंक ने 30 सितंबर को समाप्त अवधि के लिए दूसरी तिमाही के नतीजों की रिपोर्ट करने की तारीख 21 अक्टूबर घोषित की है।