×

CNG Price Today: आज फिर बढ़ा CNG का दाम, जानिए आपके शहर में क्या है PNG-CNG की कीमतें

CNG PNG Price: सीएनजी (CNG Price) और पीएनजी (PNG Price) की कीमतों में एक बार फिर क्रमशः 2.4 रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दिल्ली में CNG की कीमत 71.61 रुपये प्रति किलो हो गयी है।

Bishwajeet Kumar
Published on: 14 April 2022 4:27 AM
CNG PNG Rate
X

CNG PNG Rate (Image Credit : Social Media) 

CNG PNG Rate Update : इंधन कंपनियों ने आज एक बार फिर आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ाते हुए सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दिया है। इंधन कंपनियों ने आज सीएनजी की कीमत (CNG Price) में 2.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी कर दिया है। जिसके बाद दिल्ली में सीएनजी का दाम 70 रुपये के पार जाकर 71.61 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।

पीएनजी के भी बढ़े दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे के बाद सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। रसोई गैस के रूप में यूज की जाने वाली पीएनजी की कीमतों में अब 4.25 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है।

देश के अलग-अलग शहरों में सीएनजी की कीमतें

इंधन कंपनियों द्वारा सीएनजी की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी किए जाने के बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 71.61 रुपये प्रति किलो, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में 74.17 रुपये प्रति किलो, गुरुग्राम में 79.94 रुपये प्रति किलो, शामली, मुजफ्फरनगर और मेरठ में 78.84 रुपये प्रति किलो तथा कानपुर फतेहपुर और हमीरपुर में 83.40 रुपये प्रति किलो तक सीएनजी की कीमतें पहुंच गई हैं।

पेट्रोल डीजल के भी बढ़े थे दाम

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद 22 मार्च से 5 अप्रैल तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे कर करके लगभग 13 दिनों तक बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में महज 15 दिन के भीतर ही ₹10 प्रति लीटर से अधिक का इजाफा हो गया। हालांकि पेट्रोल डीजल की कीमतों में बीते 6 अप्रैल से आज तक कोई इजाफा तेल कंपनियों द्वारा नहीं किया गया है।

पेट्रोल डीजल की कीमतें

देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपए प्रति लीटर है। जबकि डीजल का दाम 104.77 रुपए प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 111.09 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 94.79 रुपए प्रति लीटर है।

चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 104.74 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल की कीमत 90.83 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 100.94 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपए प्रति लीटर है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story