×

LPG Cylinder Price: 32 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें लेटेस्ट रेट्स

LPG Cylinder Price: कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का रेट 1764.50 रुपये हो गया है। पहले यह 1795 रुपये थी। वहीं, चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटकर 1930 रुपये हो गई है।

Jugul Kishor
Published on: 1 April 2024 2:45 AM GMT (Updated on: 1 April 2024 3:40 AM GMT)
LPG Cylinder Price
X

कमर्शियल गैस सिलेंडर (सोशल मीडिया)

LPG Cylinder Price: लोकसभा चुनाव से पहले आज यानि सोमवार (1 अप्रैल) को केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। दरअसल, सरकार की ओर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम कर दिए गए हैं। नई कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये, मुंबई में 31.50 रुपये, चेन्नई में 30.50 रुपये और कोलकाता में 32 रुपये कम हो गई है। आपको बता दें, सरकार की ओर से हर महीने की शुरुआत में समीक्षा के बाद गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी की जाती हैं।

जानें कमर्शियल गैस सिलेंडर लेटेस्ट रेट्स

कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का रेट 1764.50 रुपये हो गया है। पहले यह 1795 रुपये थी। वहीं, चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटकर 1930 रुपये हो गई है। वहीं, मुंबई और कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1717.50 रुपये और 1879 रुपये हो गई है। ये कटौती केवल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में की गई है। केंद्र सरकार की ओर से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पिछले महीने घरेलू सिलेंडर के कम हुए थे दाम

बता दें कि बीते मार्च महीने में घरेली एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई थी। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च 2024) को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 की कटौती करने का एलान किया था। वहीं, उससे एक दिन पहले 7 मार्च को भी मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडरों के मामले में आम लोगों को राहत दी थी। तब कैबिनेट ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये सब्सिडी देने का ऐलान किया था।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story