×

कोरोना से रुपया हुआ धड़ाम! पहुंच गया 75 के पार, निवेशकों में मची हलचल

कोरोना के बढ़ते मामलों और दुनियाभर के शेयर बाजारों में मची तबाही का असर अब भारतीय करंसी रुपये पर साफ़ देखने को मिल रहा है। बता दें कि  बीते कारोबारी दिन में रुपया पहली बार प्रति डॉलर 75 के पार पहुंचा।

SK Gautam
Published on: 19 March 2020 4:08 PM IST
कोरोना से रुपया हुआ धड़ाम! पहुंच गया 75 के पार, निवेशकों में मची हलचल
X

नई दिल्ली: पूरे विश्व में एक ऐसी महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस का असर अब देश के आर्थिक क्षेत्र पर भी पड़ने लगा है। कोरोना के बढ़ते मामलों और दुनियाभर के शेयर बाजारों में मची तबाही का असर अब भारतीय करंसी रुपये पर साफ़ देखने को मिल रहा है। बता दें कि बीते कारोबारी दिन में रुपया पहली बार प्रति डॉलर 75 के पार पहुंचा। जिसके कारण निवेशकों में काफी बेचैनी दिखाई दे रही है।

डॉलर के मुकाबले 74.26 पर बंद हुआ

विशेषज्ञों की मानें तो यह रुपये का ऑल टाइम लो लेवल है। मतलब ये कि रुपये में इतनी बड़ी गिरावट कभी नहीं देखी गई है। हालांकि, रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 74.26 पर बंद हुआ था। लेकिन रुपये में गिरावट का सिलसिला अब भी जारी है। गुरुवार को भी कारोबार के दौरान रुपया एक बार फिर 75 रुपये प्रति डॉलर के पार पहुंच गया।

आईये जानते हैं कि क्या है वजह ?

कारोबारियों के मुताबिक, निवेशकों में बेचैनी हैं क्योंकि दुनिया के दूसरे देशों के साथ ही घरेलू अर्थव्यवस्था भी कोरोना वायरस महामारी के कारण गहरे संकट में घिरती हुई दिख रही है। घरेलू इक्विटी बाजार में तेज गिरावट और विदेशी फंड के लगातार बाहर जाने से कारोबारियों की चिंता और बढ़ी है।

ये भी देखें: कारागार मंत्री ने ओलावृष्टि से नुकसान हुई फसलों का लिया जायजा

सारी थ्योरी गलत साबित हो रही है

आमतौर पर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर खतरा मंडराता है या इक्विटी बाजारों में गिरावट आती है, तो लोग सोने में निवेश करना पसंद करते हैं, जिससे इसके भाव में तेजी आती है। इस समय में यह थ्योरी बिल्कुल गलत साबित हो रही है। सोने में 1 हफ्ते में करीब 7 फीसदी तो चांदी में 22 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।

केडिया कमोडिटी के अजय केडिया ने बताया कि घबराहट भरे माहौल में निवेशक सोने में निवेश की बजाय कैश में रहना पसंद कर रहे हैं। फिलहाल, सोने की कीमत 40 हजार प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गई है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 35 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर है।

ये भी देखें: यूपी के इस जिले में बदहाल है स्वास्थ्य सुविधाएं, जानिए क्या है बड़ी वजह

दुनिया भर में लगभग 9,000 लोगों की मौत हो चुकी है

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में लगभग 9,000 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग बीमार हैं। यही वजह है कि शेयर बाजार में भी भारी बिकवाली दिख रही है। बीते 1 महीने में सेंसेक्स करीब 12 हजार अंकों यानी 29 फीसदी तक लुढ़क चुका है। वहीं, निफ्टी में इस दौरान 3700 अंकों यानी करीब 30 फीसदी की बड़ी गिरावट रही है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story