TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Credit Card: क्रेडिट कार्ड से खरीदारी में रिकॉर्ड वृद्धि, जुलाई में खर्च किए 1.16 लाख करोड़ रुपए

Credit Card: जुलाई में क्रेडिट कार्ड से किए गए खर्च की मात्रा 1.16 लाख करोड़ रुपए थी। क्रेडिट कार्ड खर्च में मासिक आधार पर 6.5 प्रतिशत और सालाना आधार पर 54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 1 Sept 2022 12:54 PM IST
credit card spends hit record rs 1 16 lakh crore spent in July 2022
X

Credit Card  (Social Media)

Click the Play button to listen to article

Credit Card Spends Hit Record : देश में क्रेडिट कार्ड से खरीदारी (Credit Card Purchase) करने वालों की अच्छी खासी संख्या है, जो बड़ी मात्रा में इस साधन से खर्चा करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी, कि बीते जुलाई में क्रेडिट कार्ड से किए गए खर्च की मात्रा 1.16 लाख करोड़ रुपए थी, जो सर्वकालिक उच्च स्तर है। क्रेडिट कार्ड खर्च में मासिक आधार पर 6.5 प्रतिशत और सालाना आधार पर 54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा जारी नवीनतम डेटा से ये जानकारी सामने आई है। अब लगातार पांच महीनों में खर्च 1 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ क्रेडिट कार्ड खर्च में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। कई कार्ड कंपनियों ने त्योहारी खर्च को बढ़ावा देने के लिए क्रेडिट कार्ड पर विशेष ऑफर दिए हुए हैं। पिछले साल अक्टूबर में पहली बार क्रेडिट कार्ड खर्च 1 लाख करोड़ रुपए के स्तर को छू गया था।


इन बैंकों के इन क्रेडिट कार्ड धारक

जुलाई महीने में बैंकिंग सिस्टम ने 1.53 मिलियन क्रेडिट कार्ड और जोड़े, जिससे सिस्टम में कुल संख्या 8 करोड़ से अधिक हो गई है। क्रेडिट कार्ड में वृद्धि में एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) सबसे आगे है। जिसने जुलाई में 344,364 क्रेडिट कार्ड जोड़े, इसके कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 17.94 मिलियन हो गई है। इसके बाद, एक्सिस बैंक (227,614 कार्ड) का स्थान रहा। एक्सिस बैंक (Axis Bank) के पास अब 9.93 मिलियन क्रेडिट कार्ड हैं। इसी दौरान, एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने 218,933 कार्ड जोड़े, जिससे इसका आधार 14.5 मिलियन कार्ड का हो गया। जबकि, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 194,222 कार्ड जोड़े, जिससे इसकी कुल संख्या 13.7 मिलियन हो गई।


एचडीएफसी सबसे आगे

एचडीएफसी बैंक देश में सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता है। लगभग एक साल पहले आरबीआई (RBI) द्वारा आठ महीने के प्रतिबंध को हटाए जाने के बाद इन कार्ड को जारी करने में यह मजबूती से वापस आ गया है। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने भी जुलाई में 182,000 से अधिक कार्ड जारी किए। स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस इंडिया, जिसने कई नई फिनटेक कंपनियों के साथ गठजोड़ किया है, ने जुलाई में 226,659 कार्ड जोड़े।


क्रेडिट कार्ड खर्च में भी HDFC अव्वल

क्रेडिट कार्ड खर्च में एचडीएफसी बैंक की बाजार हिस्सेदारी सबसे अधिक 28.34 प्रतिशत है, इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (20.1 प्रतिशत) और एसबीआई कार्ड (16.7 प्रतिशत) का स्थान है। जुलाई तक एक्सिस बैंक की बाजार हिस्सेदारी 8.7 फीसदी है। जहां तक ​​क्रेडिट कार्ड में बाजार हिस्सेदारी का सवाल है, एचडीएफसी बैंक की 22.4 फीसदी हिस्सेदारी है, इसके बाद एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक की क्रमश: 18.1 फीसदी, 17.1 फीसदी और 12.4 फीसदी हिस्सेदारी है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story