TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Cryptocurrency Ban in India: भारत में बैन होगी क्रिप्टोकरेंसी, सरकार ला रही विधेयक

Cryptocurrency Ban in India: क्रिप्टोकरेंसी के बारे में किसी भी तरह का पूर्व सत्यापनवाला रुख हजारों क्रिप्टोकरेंसियों की राह में रोड़े खड़ा करेगा क्योंकि ये करेंसियां नियामक निगरानी के दायरे से बाहर संचालित होने के कारण खूब फलती फूलती हैं।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani LalPublished By Divyanshu Rao
Published on: 23 Nov 2021 9:57 PM IST (Updated on: 23 Nov 2021 10:31 PM IST)
cryptocurrency
X

क्रिप्टोकरेंसी की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया) 

Cryptocurrency Ban in India: भारत में सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध (cryptocurrency ban) लगाने की तैयारी है और इसके लिए सरकार संसद के अगले सत्र में एक विधेयक पेश करेगी। इस विधेयक का नाम 'द क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021' है। विधेयक पास हो जाने पर बिटकॉइन (bitcoin ban in india) और एथेरेम जैसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। हालांकि विधेयक में ये कहा गया है कि नई आए डेवलपिंग टेक्नोलॉजी और इसके उपयोगों को बढ़ावा देने के लिए कुछ अपवादों को अनुमति दी जाए। यानी कुछ प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसियों को इजाजत दी जा सकती है। इसका आधार क्या होगा, ये अभी स्पष्ट नहीं है।

क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency ban) के बारे में किसी भी तरह का पूर्व सत्यापनवाला रुख हजारों क्रिप्टोकरेंसियों की राह में रोड़े खड़ा करेगा क्योंकि ये करेंसियां नियामक निगरानी के दायरे से बाहर संचालित होने के कारण खूब फलती फूलती हैं।

क्रिप्टोकरेंसी की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

जानकारी के मुताबिक विधयेक में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की जाने वाली आधिकारिक डिजिटल करेंसी बनाने और जारी करने के लिए एक फ्रेमवर्क बनाने की भी बात है।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सभी लोकतांत्रिक देशों को मिल कर ये सुनिश्चित करना चाहिए कि क्रिप्टोकरेंसी गलत हाथों में न पड़े क्योंकि ऐसा होने पर वह हमारे युवाओं को बर्बाद कर सकती है।

समझा जाता है कि नए नियमों में क्रिप्टोकरेंसियों की मार्केटिंग और विज्ञापनों पर रोक लगाई जाएगी ताकि निवेशकों को इनके प्रति आकर्षित होने से रोका जा सके। सरकार संभवत6 क्रिप्टो को एक एसेट यानी संपत्ति की कैटेगरी में रखना चाहती है। क्रिप्टो एक्सचेंज भी यही मांग कर रहे हैं। ऐसे में क्रिप्टो को करेंसी के रूप में मान्यता नहीं होगी यानी क्रिप्टो से खरीद फरोख्त नहीं किया जा सकेगा।

china cryptocurrency ban , india cryptocurrency ban , cryptocurrency ban in india , cryptocurrency ban in india latest news , is cryptocurrency ban in india , cryptocurrency ban in china , bank of america cryptocurrency ban , cryptocurrency ban in nigeria , cryptocurrency ban countries



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story