×

'कौन बनेगा करोड़पति' में कार जीतने का अवसर देगी डैटसन इंडिया

aman
By aman
Published on: 26 Aug 2017 6:53 AM IST
कौन बनेगा करोड़पति में कार जीतने का अवसर देगी डैटसन इंडिया
X
'कौन बनेगा करोड़पति' में कार जीतने का अवसर देगी डैटसन इंडिया

नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के आगामी सीजन में दर्शकों को कार जीतने का सपना पूरा करने के लिए डैटसन इंडिया ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ भागीदारी की है। हालांकि, इसमें सिर्फ रिलायंस जियो ग्राहक ही भाग ले सकते हैं।

डैटसन इस क्विज शो के एक खास सेगमेंट 'जियो घर बैठे, जीतो जैकपॉट' के तहत 28 अगस्त से देशभर के दर्शकों से एक सवाल पूछा जाएगा और भाग्यशाली विजेता जीत सकेंगे नई डैटसन रेडी-गो।

देशभर में केबीसी के प्रशंसकों को एक निर्धारित प्लेटफार्म पर एसएमएस के जरिए इसमें भाग लेने का मौका मिलेगा और सही जवाब देने वाले 30 भागयशाली विजेताओं को मिलेगा अगली 30 कड़ियों में डैटसन रेडी-गो जीतने का शानदार मौका।

डैटसन इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट जेरोम सैगोट ने कहा, 'यह भागीदारी डैटसन के हैशवोटफोरचेंज कैम्पेन का विस्तार होगी, जो लोगों को छोटी कार की खरीदारी के दौरान, जिसमें उन्हें सीमित विकल्प मिलते रहे हैं से समझौता करने की प्रवृत्ति से आजादी दिलाने के लिए प्रेरित करता है।'

--आईएएनएस



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story