ध्यान दें सरकारी कर्मचारी: वेतन बढ़ोतरी के संकेत, कल हो सकता है DA में इजाफे का ऐलान

DA Hike News: मोदी सरकार होली से पहले अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे का एलान कर सकती है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 15 March 2022 4:38 AM GMT (Updated on: 24 March 2022 5:50 AM GMT)
ध्यान दें सरकारी कर्मचारी: वेतन बढ़ोतरी के संकेत, कल हो सकता है DA में इजाफे का ऐलान
X

महंगाई भत्ता (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

7th Pay Commission News: केंद्र सरकार (Modi Government) अपने कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी का ऐलान कर सकती है। यह खुशखबरी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इजाफे के साथ होली त्योहार के पहले मिल सकती है। दरअसल कल 16 मार्च को केंद्र सरकार कैबिनेट को होने वाली बैठक (Modi Cabinet Meeting) के मद्देनज़र केम्द्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता यानी डीए बढ़ाने (DA Hike) पर मुहर लगाए जाने के पूर्ण आसार हैं।

अभी तक की प्राप्त सूचना के आधार पर केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर सकती है, जो कि लागू होने के बाद 2022 के जनवरी, फरवरी और मार्च माह पर भी लागू होगा।

34 प्रतिशत हो जाएगा सालाना डीए

वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सरकार की ओर से 31 प्रतिशत डीए प्राप्त हो रहा है तथा यदि इसमें 3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 34 प्रतिशत सालाना हो जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा लागू सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को साल में दो बार संशोधित करती है।

जैसा कि पूर्ण आसार हैं और यदि इसी के मद्देनज़र केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के डीए में वृद्धि प्रदान करने का निर्णय लेती है तो इस फैसले से सीधे तौर पर 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचेगा। इस फैसले के मुतबिक डीए में बढ़ोत्तरी लागू होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों के सालाना वेतन में अधिकतम ₹20,000 और न्यूनतम ₹6,480 की बढ़त देखने को मिलेगी।

बुधवार को आयोजित होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा तथा केंद्रीय कर्मचारी भी लगातार सरकार से महंगाई भत्ते को बढ़ाने के साथ-साथ कई और मुद्दों को लेकर अपनी मांगें उठा रहे हैं। ऐसे में कल महंगाई भत्ते पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story