×

Diwali 2023: मुहूर्त ट्रेडिंग में बुलानी है लक्ष्मी...तो लगाइए अमिताभ बच्चन के शेयर में दांव, बिग बी की भर दी स्टॉक ने झोली

Diwali 2023: शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6 से सवा 7 बजे निर्धारित किया गया है। यानी एक घंटा मुहूर्त ट्रेडिंग चलेगी। आम लोग 6.15 से 7.15 बजे तक ट्रेडिंग कर पाएंगे।

Viren Singh
Published on: 10 Nov 2023 8:45 AM IST (Updated on: 10 Nov 2023 8:46 AM IST)
Diwali 2023
X

Diwali 2023 (सोशल मीडिया) 

Diwali 2023: दिवाली वाले दिन शेयर बाजार बंद रहेगा, लेकिन शाम के वक्त मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार खुलेगा। नए निवेशक से लेकर पुराने निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए गुणवत्ता वाले शेयरों की खोज करने में लगे हैं, जो उन्हें इस दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग की खरीदर पर तगड़ा रिटर्न दे सकें। हिन्दी सिनेमा के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने भी स्टॉक मार्केट में निवेश किया हुआ है। बच्चन ने जिस कंपनी पर निवेश किया हुआ, उसने बीते कई सालों में बच्चन सहित अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। अगर पर दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान आप कोई स्टॉक की खोज कर रहे हैं तो अमिताभ बच्चन के निवेश करने वाले कंपनी में दांव खेल सकते हैं।

अमिताभ बच्चन ने इस कंपनी ने कमा रहे तगड़ा मुनाफा

दरअसल, बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने भारत में तार बनाने वाली कंपनी डीपी वायर्स के शेयरों में निवेश कर रखा है। इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में बच्चन को करीब 75 फीसदी रिटर्न दिया है। इस साल मार्च 2023 से लेकर आज तक इस स्टॉक कीमत में जोरदार उछाल आया है। मार्च 2023 डीपी वायर्स के एक स्टॉक का मूल्य 305 रुपये था। अब यह बढ़कर आज के समय 650 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है। बीते आठ महीनों में इस शेयर का मूल्य 115 फीसदी उछला है।

2022 दिवाली से लेकर अब तक कितना मिला रिटर्न

पिछले साल दिवाली 22 अक्टूबर 2023 को गई थी और अमिताभ बच्चन का यह स्टॉक पिछली दिवाली पर लगभग 372 रुपए प्रति शेयर पर उपलब्ध था। आज एनएसई पर डीपी वायर्स का शेयर मूल्य लगभग 650 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर उपलब्ध है। इसका मतलब अमिताभ बच्चन समर्थित इस स्टॉक ने दिवाली 2022 से आगामी दिवाली 2023 तक 75 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यह स्मॉल-कैप स्टॉक मार्च 2023 में प्रवेश करने के बाद से लगातार तेजी में है। अमिताभ बच्चन समर्थित इस स्टॉक ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अपने शेयरधारकों को करीब 105 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

डीपी वायर्स बच्चन की इतने फीसदी शेयरहोल्डिंग

सितंबर 2023 तिमाही के लिए डीपी वायर्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, निवेशक अमिताभ हरिवंश राय बच्चन के पास 1,99,310 कंपनी शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.47 प्रतिशत है। अप्रैल से जून 2023 तिमाही में बच्चन के पास 2,81,112 डीपी वायर्स शेयर थे, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 2.07 प्रतिशत था। इसी तरह जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के लिए कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में अमिताभ बच्चन के पास 3,32,800 डीपी वायर्स शेयर थे, जो कुल चुकता पूंजी का 2.45 प्रतिशत था।

जानिए क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग का समय?

बता दें कि इस दिवाली शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6 से सवा 7 बजे निर्धारित किया गया है। यानी एक घंटा मुहूर्त ट्रेडिंग चलेगी। इसमें 6 से सवा 6 बजे तक प्री-ओपनिंग होगी। उसके बाद 6.15 से 7.15 बजे तक आम लोग ट्रेडिंग कर पाएंगे। वहीं, ब्लॉक डील विंडो 5.45 बजे ही खुल जाएगी। ट्रेड में मोडिफिकेशन 7.25 बजे होगी। मुहूर्त ट्रेडिंग का क्लोजिंग सेशन 7.25 से 7.35 बजे तक होगा।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story