×

EPFO Interest Rate: पीएफ ब्याज दर 8.25% पर बरकरार

EPFO Interest Rate: ईपीएफओ के बोर्ड ने पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले ब्याज दर को तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया था और अब अर्थव्यवस्था में समग्र दर कटौती चक्र के बावजूद इसे बरकरार रखा है।

Newstrack          -         Network
Published on: 28 Feb 2025 1:39 PM IST
EPFO Interest Rate: पीएफ ब्याज दर 8.25% पर बरकरार
X

EPFO Interest Rate  (photo: social media ) 

EPFO Interest Rate: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ब्याज दर को 8.25 प्रतिशत पर बनाए रखने की सिफारिश की है, जो पिछले साल के समान है। ईपीएफओ के कुल 30 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं, जिनमें से लगभग 7.4 करोड़ सक्रिय योगदानकर्ता ग्राहक हैं।

ईपीएफओ के बोर्ड ने पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले ब्याज दर को तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया था और अब अर्थव्यवस्था में समग्र दर कटौती चक्र के बावजूद इसे बरकरार रखा है। वित्त वर्ष 24 से पहले, ईपीएफओ ने 2019-20 और 2020-21 दोनों में ब्याज दर 8.5 प्रतिशत पर बनाए रखी है, ईपीएफओ ने 2021-22 में ब्याज दर को घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया था, जो चार दशकों में सबसे कम थी। इसके बाद इसने 2022-23 में इसे मामूली रूप से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया। श्रम और रोजगार मंत्रालय अब 2024-25 के लिए 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर की सिफारिश वित्त मंत्रालय को अनुमोदन के लिए भेजेगा। ब्याज दर पर मंत्रालय की सहमति के बाद, ईपीएफओ पिछले वित्त वर्ष की ब्याज दर को ईपीएफ ग्राहकों को क्रेडिट करेगा।

वर्ष --------------------------------- ब्याज दर

2010------------------------------ 11 9.50%

2011-----------------------------12 8.25%

2012------------------------------13 8.50%

2013--------------------------------14 8.75%

2014---------------------------------15 8.75%

2015-------------------------------------16 8.80%

2016-----------------------------------17 8.65%

2017----------------------------------18 8.55%

2018---------------------------------19 8.65%

2019---------------------------------20 8.50%

2020-----------------------------------21 8.50%

2021----------------------------------22 8.10%

2022------------------------------23 8.15%

2023-----------------------------24 8.25%



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story