×

FD Rates: फेस्टिव सीजन में इन बैंकों में मिला रहा FD पर आकर्षक ब्याज, निवेश कर कमाएं बंपर लाभ

FD Rates: 2 करोड़ रुपये से कम FD पर SBI, एचडीएफसी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक 7.75 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहे हैं।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 24 Oct 2023 11:15 AM IST
FD Rates
X

FD Rates (सोशल मीडिया) 

FD Rates: इस महंगाई के दौर में हमेशा कोशिश होनी चाहिए कि कमाई के जरिये के कई ऑप्शन हों। तभी कुछ पैसों की सेविंग हो सकती है। लोग नौकरी या फिर बिजनेस के दौरान पैसा कमाते हुए अतिरिक्त लाभ पाने के लिए कई जगहों पर जगहों पर पैसा निवेश करते हैं। इसमें शेयर बाजार से लेकर SIP, FD सहित तमाम स्मॉल सेविंग स्कीम्स शामिल होती हैं। सावधि जमा यानी एफडी हमेशा से सबसे सुरक्षित निवेश माना गया है और इस वक्त एफडी पर बैंक ग्राहकों को शानदार ब्याज ऑफर कर रहा है।

2 करोड़ रुपए से कम FD पर ब्याज

भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन में खर्च भी अधिक बढ़ जाते हैं तो ऐसे में कुछ अतिरिक्त कमाई का जरिया भी बनना लेना चाहिए, ताकि इन खर्चों की भरपाई की जा सके। इस वक्त FD में निवेश करना सबसे अच्छा विकल्प है। कई बैंक फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों इस पर आकर्षक ऑफर दे रहे हैं। 2 करोड़ रुपये से कम FD पर SBI, एचडीएफसी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक 7.75 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहे हैं। तो आइये आपको बताते हैं कि इन बैंकों में किस किस अवधि पर कितना ब्याज मिल रह है?

एचडीएफसी बैंक लेटेस्ट FD ब्याज दरें

7 दिन से 14 दिन: सामान्य को 3.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 3.50 प्रतिशत

15 दिन से 29 दिन: सामान्य को 3.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 3.50 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिनप पर सामान्य को 3.50 प्रतिशत और सीनियर को 4.00 प्रतिशत

90 दिन से 6 महीने के बराबर पर आम लोगों को 4.50 प्रतिशत; और सीनियर सिटीजन को 5.00 प्रतिशत

9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम पर आम लोगों को 6.00 प्रतिशत; व सीनियर सिटीजन को 6.50 प्रतिशत

1 साल से 15 महीने से कम पर आम जनता को 6.60 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए को 7.10 प्रतिशत

15 महीने से 18 महीने से कम पर आम जनता को 7.10 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत

21 महीने से 2 साल पर सामान्य जनता को 7.00 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत

4 साल 7 महीने 1 दिन 5 साल से कम पर आम जनता को 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत

5 साल 1 दिन से 10 साल पर सामान्य जनता को 7.00 प्रतिशत; व सीनियर सिटीजन को 7.75 प्रतिशत।

पंजाब नेशनल बैंक के FD रेट्स

7 दिन से 14 दिन पर आम जनता को 3.50 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 4.00 प्रतिशत

15 दिन से 29 दिन पर आम जनता को 3.50 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 4.00 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन पर आम जनता को 3.50 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 4.00 प्रतिशत

46 दिन से 90 दिन पर आम जनता को 4.50 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 5.00 प्रतिशत

91 दिन से 179 दिन पर आम जनता को 4.50 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 5.00 प्रतिशत

180 दिन से 270 दिन पर आम जनता को 5.50 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 6.00 प्रतिशत

271 दिन से 1 साल से कम पर सामान्य जनता को 5.80 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 6.30 प्रतिशत

2 साल से अधिक 3 साल तक: सामान्य जनता के लिए - 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.50 प्रतिशत

5 साल से 10 साल से अधिक पर सामान्य जनता को 6.50 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 7.30 प्रतिशत।

भारतीय स्टेट बैंक के FD रेट्स

7 दिन से 45 दिन पर आम जनता को 3.00 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 3.50 प्रतिशत

211 दिन से 1 साल से पर सामान्य जनता को 5.75 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 6.25 प्रतिशत

1 साल से 2 साल से कम पर सामान्य जनता को 6.80 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 7.30 प्रतिशत

2 साल से 3 साल से कम पर सामान्य जनता को 7.00 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत

3 साल से 5 साल से कम पर सामान्य जनता को 6.50 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 7.00 प्रतिशत

5 साल से 10 साल तक पर सामान्य जनता को 6.50 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story