×

New Rules Change 1 October 2023: फटाफट पूरा कर लीजिए ये बड़े वित्तीय काम, वरना बन जाएगा सिर दर्द, 30 सितंबर है लास्ट डेट

New Rules Change1 October 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम अपना सिंगल प्रीमियम प्लान धन वृद्धि योजना को बंद करने जा रह है। इस स्कीम की लास्ट डेट 30 सितंबर, 2023 है।

Viren Singh
Published on: 30 Sep 2023 2:00 AM GMT (Updated on: 30 Sep 2023 2:00 AM GMT)
New Rules Change1 October 2023
X

New Rules Change1 October 2023 (Newstrack)

New Rules Change1 October 2023: सितंबर महीना खत्म होने को आया है। दो दिन बाद 2023 का सितंबर समाप्त और अगला महीना अक्टूबर लगने वाला है। अक्टूबर आते ही आपके व्यक्तिगत जुड़े कई सारे वित्तीय बदलाव हो जाएंगे, जिसमें अधिक लाभ कमाने से लेकर कई सरकारी योजनाओं पर आधार अपडेट शामिल है। इन काम को पूरा करने की लास्ट डेट 30 सितंबर निर्धारित है, फिर कहीं ऐसा न हो आप उसके बाद यह काम करवाने के लिए जाएं तो आपको खाली हाथ लौटना पड़े। तो जान लीजिए कि 1 अक्टूबर लगते ही क्या बड़े वित्तीय बदलाव होने वाले हैं, जो वित्तीय स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं। देखिए लिस्ट...।

डेबिट कार्ड- क्रेडिट कार्ड नियम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रस्ताव दिया है कि आपको अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या प्रीपेड कार्ड के लिए अपना नेटवर्क प्रदाता चुनने का विकल्प दिया जाए। फिलहाल जब आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो नेटवर्क प्रदाता आमतौर पर कार्ड जारीकर्ता द्वारा निर्धारित किया जाता है। नियामक चाहता है कि 1 अक्टूबर, 2023 से बैंक कई नेटवर्क पर कार्ड पेश करे और ग्राहकों को अपना पसंदीदा कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प दें।

स्पेशल एफडी की समय सीमा

इंडियन बैंक विशेष एफडी

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन बैंक ने उच्च ब्याज दरों के साथ "इंड सुपर 400" और "इंड सुप्रीम 300 दिन" विशेष सावधि जमा यानी एफडी की लास्ट को बढ़ा दिया है। अब इन एफडी की लास्ट डेट 31 अक्टूबर कर दी गई है। ऐसे में कोई निवेश एफडी निवेश कर अधिक ब्याज दर पा सकता है।

एसबीआई वीकेयर

वरिष्ठ नागरिक अब 1 अक्टूबर, 2023 से एसबीआई में निवेश नहीं कर पाएंगे, क्योंकि निवेश की तारीख 30 सितंबर, 2023 है। अगर कोई निवेश वीकेय में लंबी अवधि में निवेश कर शानदार रिटर्न पा सकता है। हालांकि, ऐसी संभावना लगाई जा रही है कि बैंक शायद एसबीआई वीकेयर स्पेशल एफडी की लास्ट डेट को बढ़ा दे।

आईडीबीआई अमृत महोत्सव

आईडीबीआई ने 375 और 444 दिनों की शर्तों के साथ अमृत महोत्सव एफडी नाम से एक नई एफडी योजना शुरू की। इन खास एफडी में निवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है।

एलआईसी रिवील अभियान

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने इस कठिन समय में जोखिम कवर प्रदान करना जारी रखने के लिए समाप्त हो चुकी पॉलिसियों को पुनः सक्रिय करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। व्यक्तिगत व्यपगत बीमा के लिए एक विशेष पुनरुद्धार अभियान 1 सितंबर शुरू हो चुका है और यह 31 अक्टूबर तक चलेगा।

बंद हो रही यह स्कीम

भारतीय जीवन बीमा निगम अपना सिंगल प्रीमियम प्लान धन वृद्धि योजना को बंद करने जा रह है। इस स्कीम की लास्ट डेट 30 सितंबर, 2023 है। ऐसें अगर किसी को गारंटेड रिटर्न वाले लाइफ टाइम पॉलिसी में निवेश करना है तो निवेशकों को 30 सितंबर तक निवेश करना होगा, उसके बाद कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा। निवेश को इस पॉलिसी में एक बार निवेश करना होता है, उसके बाद उसको आजीवन इस योजना का लाभ मिलता है।

आधार अपडेट जरूरी

अगर आपके पास कोई स्मॉल सेविंग स्कीम है तो उसमें आधार कार्ड जरूर अपडेट करवा लें, वरना आपकी यह स्कीम फ्रीज हो सकती है और कोई लेनदेन नहीं कर सकेंगे। दरअसल, स्मॉल सेविंग स्कीमों में आधार कार्ड अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसकी लास्ट डेट 30 सितंबर है।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story