×

Gautam Adani Net Worth: जल्द दुनिया के दूसरे सबसे रईस शख्स होंगे गौतम अडाणी, बेजोस के बीच काफी फासला हुआ कम

Gautam Adani Net Worth: भारतीय कारोबारी गौतम अडाणी ने इसी सप्ताह Louis Vuitton के सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने।

Krishna Chaudhary
Published on: 31 Aug 2022 9:46 AM GMT
Gautam Adani
X

गौतम अडानी (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Click the Play button to listen to article

Gautam Adani Net Worth: अडाणी समूह (Adani Group) के मालिक गौतम अडाणी (Gautam Adani) इन दिनों 'दिन दोगुनी रात चौगुनी' की रफ्तार से तरक्की कर रहे हैं। शेयर बाजार (Share Market) में जिस तरह उनकी कंपनियों के शेयर में उछाल देखा जा रहा है, मानो उसमें कोई पंख लग गया हो। पिछले एक दिन में अडानी की नेटवर्थ 5.29 बिलियन डॉलर यानी 42 हजार करोड़ रूपये बढ़ी है। इसी सप्ताह दुनिया के धनकुबेरों की सूची में पहली बार तीसरा स्थान हासिल करने कर ऐसा करने वाले पहले एशियाई और भारतीय बने अडाणी नंबर दो पोजिशन के बेहद करीब पहुंच गए हैं।

शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो अगर अडाणी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयर में यूं ही उछाल जारी रहा तो वे बहुत जल्द नंबर दो पर काबिज अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Amazon founder Jeff Bezos) को अपदस्थ कर देंगे। ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के आंकड़ों के मुताबिक, गौतम अडाणी की कुल संपत्ति 31 अगस्त को बाजार बंद होने के बाद 5.29 बिलियन डॉलर बढ़कर 143 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है।

जेफ बेजोस के करीब पहुंचे अडाणी

दिग्गज भारतीय कारोबारी गौतम अडाणी (Indian businessman Gautam Adani) ने इसी सप्ताह Louis Vuitton के सीईओ और चेयरमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट (Chairman Bernard Arnault) को पीछे छोड़ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने। अब उनकी नजर दूसरे पायदान पर है। जहां अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस काबिज हैं। जिनका नेटवर्थ अभी 152 बिलियन डॉलर है। 31 अगस्त को बाजार बंद होने के बाद बेजोस के नेटवर्थ में 1 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। इस प्रकार उनका टोटल नेटवर्थ घटकर 151 बिलियन डॉलर हो गया है। जबकि गौतम अडाणी का नेटवर्थ बढ़कर 143 बिलियन डॉलर हो गया है। इस तरह दोनों के बीच का फासला महज 9 बिलियन डॉलर का रह गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मात्र एक दिन पहले अडाणी और बेजोस के नेटवर्थ के बीच 16 बिलियन डॉलर का फासला था।

एलन मस्क अभी भी किंग

अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले टेस्ला फाउंडर एलन मस्क अभी भी दुनिया के सबसे रईस शख्स बने हुए हैं। उनके आसपास फिलहाल कोई नहीं है। हालांकि, मस्क के नेटवर्थ में भी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में उनका नेटवर्थ 251 बिलियन डॉलर से घटकर 247 बिलियन डॉलर पर आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल टेस्ला फाउंडर के नेटवर्थ में 23 बिलियन डॉलर से अधिक की गिरावट आ चुकी है।

2022 अडाणी के लिए लकी रहा

भारत में कोरोना के आने से पहले ही बिजनेस सेक्टर हांफ रहा था। महामारी ने इसकी स्थिति और खराब कर दी। अब भी काफी कंपनियां खुद को रिवाइव करने की जद्दोजहद कर रही है। लेकिन गौतम अडाणी के नेतृत्व वाला अडाणी समूह लगातार ऊंचाईयों को छू रहा है। गौतम अडाणी के लिए साल 2022 काफी लकी साबित हुआ है। इस साल उनकी नेटवर्थ 66.2 मिलियन डॉलर बढ़ी है। दिग्गज टेलीविजन न्यूज चैनल कंपनी एनडीटीवी के अधिग्रहण को लेकर खबरों में छाए अडाणी ने इस साल फरवरी में रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Group Chairman Mukesh Ambani) को पीछे छोड़कर भारत और एशिया के सबसे रईस व्यक्ति होने का खिताब अपने नाम दर्ज किया था।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story