जेफरीज से फिर लौटी बादशाहत...रईसी में मुकेश अंबानी से आगे निकले गौतम अडानी

Gautam Adani Networth: ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, 111 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी भारत सहित एशिया के नंबर एक अमीर व्यक्ति हो गए हैं।

Viren Singh
Published on: 2 Jun 2024 7:51 AM GMT (Updated on: 2 Jun 2024 7:57 AM GMT)
Gautam Adani Networth
X

Gautam Adani Networth (Newstrack)

Gautam Adani Networth: साल 2023 को दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी शायद ही कभी अपने जीवन याद करें। यह साल अडानी के लिए बुरे सपनों से कम नहीं रहा। शार्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट ने गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की कंपनियों के कारोबार में ऐसी चपट मारी की देखते ही देखते स्टॉक मार्केट में लिस्टिटेड कंपनियों के शेयर एक दम से धराशाई हो गए। गौतम अडानी के नेटवर्थ में तगड़ी गिरावट आई है, जो गौतम अड़ानी कभी दुनिया के कभी तीसरे और चौथे नबंर के रईस व्यक्तियों की लिस्ट में शुमार थे, वह पहले टॉप-10 से बाहर हुए। फिर टॉप-20, टॉप-25 और टॉप 30 की लिस्ट से बाहर हो गए थे। लेकिन कहते हैं न कि बुरा वक्त एक दिन बीत जाता है। ऐसा गौतम अडानी के साथ भी हुआ है। उनके बुरे दिन बीत गए हैं। अब अडानी ग्रुप की कंपनियों ताड़बतोड़ कारोबार कर रही हैं। इससे उनके शेयरों की कीमत तो बढ़ ही रही है, साथ ही, गौतम अडानी के नेटवर्थ में भी इजाफा रहा है। वह एक फिर भारत और एशिया के सबसे रईस बने गए हैं।

दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति अडानी

अडानी ग्रुप की कंपनियों में आई कारोबारी में तेजी का असर बीते शनिवार को ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स भी दिखाई दिया। अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी एक बार फिर भारत और एशिया के नबंर वन व्यक्ति बन गई हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, 111 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी भारत सहित एशिया के नंबर एक अमीर व्यक्ति हो गए हैं। उन्होंने यह स्थान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पिछाड़कर हासिल किया है, जबकि दुनिया की अमीर व्यक्ति की सूची में गौतम अडानी 11वें नबंर पर हैं। 109 बिलियन डॉलर की नेथवर्थ साथ मुकेश अंबानी भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में शुमार हैं, जबकि वर्ल्ड अमीर रैकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन 12वें स्थान पर हैं। हालांकि अडानी और अंबानी की नेटवर्थ में ज्यादा फासला नहीं है। गौतम मुकेश से दो बिलियन डॉलर आगे हैं।

जेफरीज रिपोर्ट से बढ़ा ग्रुप का करोबार

दरअसल, बीते शुक्रवार को जेफरीज की रिपोर्ट में अगले दशक में 90 बिलियन डॉलर के पूंजीगत व्यय सहित अडानी समूह की महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं बात की। इससे अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आ गया। समूह से निवेशकों ने 1.23 लाख रुपये कमाए। इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान उनका कुल बाजार पूंजीकरण ₹17.94 लाख करोड़ हो गया। कारोबारी सत्र के अंत तक बाजार पूंजीकरण 17.51 लाख करोड़ पर आ गया। इससे एक दिन में समूह के कारोबार में 84,064 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इस इजाफे से गौतम अडानी का नेटवर्थ 5.45 अरब डॉलर हो गया और वह 12 पायदान से एक कदम आगे बढ़ाते हुए 11वें नंबर पर आ गए।

ये हैं दुनिया के टॉप-3 रईस

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की बात करें तो बर्नार्ड अर्नाल्ट इस वक्त दुनिया के रईस व्यक्तियों की सूची में पहले स्थान पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 207 बिलियन डॉलर है। दूसरे स्थान पर 203 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ टेस्ला एवं एक्स के मालिक एलन मस्क हैं, जबकि तीसरे स्थान पर जेफ बेजोस हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 199 बिलियन डॉलर है।

जानिए क्या है डिंडनबर्ग केस ?

बता दें कि 23, जनवरी, 2023 को अमेरिकी शार्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप गंभीर आरोपों को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें कंपनी शेयरों की कीमतों को बढ़ाने के लिए शार्ट सेलिंग, कंपनियों के खातों में हेराफेरी सहित कई आरोप लगाए थे। इन आरोपों से गौतम अडानी और अडानी ग्रुप को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। हिंडनबर्ग रिपोर्ट में विस्तृत आरोपों की जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2023 अडानी समूह के लिए विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को अडानी समूह की अपनी जांच को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया, जिसमें कहा गया कि आगे कोई जांच आवश्यक नहीं है। सेबी ने बताया कि वह अपनी जांच में किसी निश्चित निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाया।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story