×

देवदूत बनकर आगे आए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी, ऑक्सीजन सिलेंडर देकर की मदद

सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका में सदैव तत्पर अदाणी फ़ाउंडेशन के तत्वाधान में कोरना महामारी की संकट की इस घड़ी में उप्र को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु अदाणी समूह द्वारा मदद हेतु हाथ आगे बढ़ाया गया है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Monika
Published on: 4 May 2021 5:14 PM IST (Updated on: 4 May 2021 5:19 PM IST)
Gautam Adani came forward and donated oxygen cylinder
X

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी (फोटो: सोशल मीडिया )

लखनऊ: सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका में सदैव तत्पर अदाणी फ़ाउंडेशन (Adani Foundation) के तत्वाधान में कोरना महामारी (Coronavirus) की संकट की इस घड़ी में उप्र को निर्बाध ऑक्सीजन (Oxygen) आपूर्ति हेतु अदाणी समूह द्वारा मदद हेतु हाथ आगे बढ़ाया गया है। समूह द्वारा उप्र को उपलब्ध कराए गए कुल 198 सिलेंडर (198 Oxygen Cylinders)अभी कुछ दिन पहले लखनऊ पहुँचे थे जिसमें से 98 सिलेंडर नोएडा भेजा गया है । इन्हें 5०० लीटर ऑक्सीजन (1० KG ऑक्सीजन) ले जाने वाले 5० लीटर ऑक्सीजन मात्रा वाले सिलेंडर कहा जाता है।

ऑक्सीजन सिलेंडर (फोटो: सोशल मीडिया )

अदाणी समूह के चेयरमैन ग़ौतम अदाणी की उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दूरभाष पर बातचीत हुई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश को यथा सभी सम्भव मदद का भरोसा दिया । वहीं सीएम योग़ी ने संकट की इस घड़ी में अदाणी समूह द्वारा किये जा रहे कार्यों क़े लिए आभार व्यक्त क़िया है। इसी क्रम में आज लिकविड मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 4 कंटेनर प्रयागराज के रास्ते देर रात लखनऊ पहुंची। वहीं आज सुबह अदाणी समूह द्वारा अपने सामाजिक सरोकार की प्रतिबद्धता के तहत कोरना संकटकाल में उप्र को लगातार दिए जा रहे सहयोग की कड़ी में 300 छोटा तथा 185 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर लखनऊ से नोएडा पहुंचा। कोरना संकटकाल में उप्र को लगातार दिए जा रहे सहयोग की कड़ी में जमशेदपुर से चलकर आज दोपहर 100 टन लिकविड आक्सीजन की खेप रेलमार्ग से लखनऊ पहुंची।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story