TRENDING TAGS :
Flight Offer: घूमने का बना रहे हैं प्लान, जानिए Go First Airlines के शानदार ऑफर के बारे में, मिलेंगी कई खास सुविधाएं
Domestic Flight Offer : अगर आप देश में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो Go First Airlines के इस शानदार ऑफर का उपयोग कर आप कम पैसे में अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।
Go First Airlines Offer : अगर आप इस वक्त कहीं यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो गो फर्स्ट एयरलाइंस (Go First Airlines) के जरिए आप बड़े ही कम पैसे में अपना सफर पूरा कर सकते हैं। गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के दस्तक के बाद से ही बहुत से देशों में लॉकडाउन लग गया। जिसके कारण लोगों ने यात्रा करना बंद कर दिया, फलस्वरूप एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry) को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। मगर अब धीरे-धीरे दुनिया भर के बहुत से देशों में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाए जाने के कारण एविएशन सेक्टर धीरे-धीरे एक बार फिर अपने ट्रैक पर आने लगा है। कोरोना संक्रमण कम होने से और वैक्सीन लगने से अब लोग पूर्व की तरफ फिर से यात्राएं करने लगे हैं। जिसके कारण एयरलाइन कंपनियां कई सारे आकर्षक ऑफर अपने ग्राहकों के लिए लेकर आ रही हैं। इसी सिलसिले में गो फर्स्ट एयरलाइन ने भी एक सस्ता और किफायती ऑफर अपने ग्राहकों के लिए निकाला है।
गो फर्स्ट एयरलाइन का फ्लाइट ऑफर (Go First Airline Flight Offer)
गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर का ऐलान किया है। इसके तहत मंगलवार तथा बुधवार को डोमेस्टिक फ्लाइट बुक करने पर ग्राहकों को सीट सिलेक्शन (Seat Selection) मुफ्त में मिलेगा इसके अलावा कंप्लीमेंट्री फूड (Complementary Food) अनलिमिटेड रीशेड्यूलिंग (Unlimited Rescheduling) भी ग्राहकों को मुफ्त में मिलेगी। इस ऑफर के बारे में जानकारी देते हुए गो फर्स्ट एयरलाइन ने ट्वीट कर बताया कि मंगलवार को और बुधवार को अगर आप फ्लाइट बुक करते हैं तो आपको कंप्लीमेंट्री फूड, फ्री सीट सिलेक्शन, अनलिमिटेड रीशेड्यूलिंग, फ्री मिल तथा कन्फेक्शनरी हैंपर जैसी तमाम सुविधाएं दी जाएंगी। बता दें गो फर्स्ट ईयर के इस ऑफर का लाभ आप 25 सितंबर तक उठा सकते हैं।
हालांकि गो फर्स्ट एयरलाइन के इस शानदार ऑफर का लाभ आप केवल एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए फ्लाइट बुक करें उठा सकते हैं। अगर आप किसी मोबाइल एप्प या किसी अन्य वेबसाइट के जरिए गो फर्स्ट ईयर में फ्लाइट बुक करते हैं तो आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते हैं। बता दें इस ऑफर में अगर आप डोमेस्टिक फ्लाइट बुक करते हैं तो आपको मनपसंद सीट चुनने की आजादी मिलेगी। साथ ही आपको यात्रा के दौरान एक कोल्ड ड्रिंक और एक सैंडविच मुफ्त में मिलेगा।