×

गोदरेज परिवार को भी लगा ग्रहण, क्या टूट कर बिखर जाएगा 122 साल का इतिहास

राम केवी
Published on: 27 Jun 2019 2:40 PM IST
गोदरेज परिवार को भी लगा ग्रहण, क्या टूट कर बिखर जाएगा 122 साल का इतिहास
X
गोदरेज परिवार

आप कई पीढ़ियों से सुनते आ रहे हैं कि टिकाऊ और मजबूती का दूसरा नाम है गोदरेज। अपने 122 साल पुराने बिजनेस की साख पर ही गोदरेज पर देश के चुनिंदा अमीर घरानों में से एक है। लेकिन अब लगता है कि इस परिवार को भी किसी की नजर लग गई है और गोदरेज परिवार टूटने के कगार पर पहुंच रहा है।

शायद आपको पता हो कि 1897 में एक युवा पारसी वकील आर्देशीर गोदरेज ने एक ताला कंपनी गोदरेज के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की थी। यानी देश में ताला लाने का श्रेय गोदरेज को जाता है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार आज देश में ऑर्गेनाइज्ड ताला इंडस्ट्री करीब 1,900 करोड़ रुपये की है जिसमें गोदरेज की हिस्सेदारी करीब 45 फीसदी है।

गोदरेज समूह में पांच सूचीबद्ध कंपनियां हैं- गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर, गोदरेज एग्रोवेट, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एस्टेक लाइफसाइंसेज। इन सभी की बाजार पूंजी करीब 12 लाख करोड़ रुपये की है। समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज हैं। यह समूह साबुन से लेकर रियल एस्टेट तक के कारोबार में है।

लेकिन ताजा खबर यह है कि गोदरेज परिवार में भी बंटवारे की तैयारी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई की विखरोली जमीन के बंटवारे को लेकर अब गोदरेज ऐंड बॉयस के चेयरमैन जमशीद गोदरेज, जेएम फाइनेंशि‍यल से जुड़े दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंकर निमेश कंपनी और एजेबी पार्टर्नस के वकील जिया मोदी की सलाह ले रहे हैं।

भविष्य को लेकर मतभेद

जानकारों का कहना है कि गोदरेज परिवार के पास हजारों करोड़ रुपये की जमीनें और कई इंडस्ट्री में हिस्सेदारी है। लेकिन अब गोदरेज परिवार में भविष्य की कारोबारी रणनीति को लेकर मतभेद हो रहे हैं।

जिसके तहत जमशेद गोदरेज और चचेरे भाइयों, आदि व नादिर गोदरेज की अलग-अलग सोच सामने आ रही ह।. परिवार के सदस्यों में इन्हीं मतभेदों पर कुछ फैमिली अग्रीमेंट्स में बदलाव के तरीके तलाशे जा रहे हैं।

गोदरेज परिवार में झगड़े की असली वजह जमीन बतायी जा रही है। जमीनों का विकास किस तरह से किया जाए असली मुद्दा यही है।

जमशेद गोदरेज का परिवार चाहता है कि जमीन पर बहुत ज्यादा रियल एस्टेट विकास न किया जाए, लेकिन आदि और नादिर गोदरेज का परिवार चाहता है कि इस जमीन पर रियल एस्टेट का भरपूर विकास हो।

गोदरेज परिवार में चेयरमैन आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर के अलावा कजिन रिशद, जमशेद, स्मिता गोदरेज हैं। आदि के तीन संतान तान्या, निसाबा और पिरोजशा गोदरेज हैं। नादिर के भी तीन संतान हैं। जमशेद के दो संतान राइका और नवरोज जबकि स्मिता के दो संतान फ्रेयान और निरिका गोदरेज हैं।



राम केवी

राम केवी

Next Story