Gold Price Today: जारी हुआ सोने का रेट, जानें क्या हुआ बदलाव

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज स्थिरता देखने को मिल रही है। मंगलवार के ही रेट आज भी बने हुए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 26 May 2021 2:31 AM GMT (Updated on: 26 May 2021 3:37 AM GMT)
Gold Price Today: जारी हुआ सोने का रेट, जानें क्या हुआ बदलाव
X

सोने का आभूषण (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Gold And Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव बना रहता है। इस बीच आज यानी बुधवार (26th May 2021) को भारतीय बाजारों में सोने (Gold Rate Today) के रेट में एक बार फिर स्थिरता देखने को मिल रही है। बुधवार को 22 कैरेट के दस ग्राम का भाव प्रति दस ग्राम 46000 में बिक रहा है। जबकि चांदी में गिरावट दर्ज की जा रही है।

बता दें कि मंगलवार को भी 22 कैरट सोने का रेट (Gold Rate) 46 हजार रुपये प्रति दस ग्राम बना हुआ था। बुधवार को कीमतों में कोई बदलाव न होने के चलते आज भी रेट 46 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर ही स्थिर हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो निवेशक (Investors) एक बार फिर से सोने को अहम निवेश (Important Investment) के तौर पर देख रहे हैं।

24 कैरट सोने में कितना बदलाव

बात करें 24 कैरट सोने की कीमत (Gold Price Today) की तो इनमें भी बुधवार को कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है। मंगलवार की कीमत जस की तस बनी हुई है। बता दें कि मंगलवार को 24 कैरट सोने का रेट 47 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंचा था, जो बुधवार को भी स्थिर है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को 22 कैरट गोल्ड का रेट 46 हजार 930 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है, जबकि दस ग्राम 24 कैरट का सोना खरीदने के लिए आपको 50 हजार 830 रुपये खर्च करने होंगे। इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरट गोल्ड 46 हजार रुपये प्रति दस ग्राम बना हुआ है और 24 कैरट का सोना 47 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा है।

गोल्ड (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

जानें क्या है महानगरों में सोने की कीमत

शहर 22 कैरट सोना (10 ग्राम) 24 कैरट गोल्ड (10 ग्राम)

चेन्नई 45,950 रुपये 50,100 रुपये

कोलकाता 47,880 रुपये 50,650 रुपये

केरल 45,600 रुपये 49,760 रुपये

अहमदाबाद 48,000 रुपये 50,000 रुपये

लखनऊ 46,930 रुपये 50,830 रुपये

जयपुर 46,930 रुपये 50,830 रुपये

चांदी के दाम में आई गिरावट

वहीं बात करें चांदी के दाम की तो आज चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में गिरावट देखी जा रही है। सिल्वर के रेट में कुल 300 रुपये की कमी दर्ज की गई है। जिसके बाद एक किलोग्राम चांदी के रेट घटकर 71,200 रुपये तक पहुंच गए हैं। जबकि कल एक किलोग्राम चांदी की कीमत 71,500 रुपये पर बनी हुई थी।

सोना (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बीते एक हफ्ते में कितने बढ़े सोने के दाम

तारीख 22 कैरट (10 ग्राम) 24 कैरट (10 ग्राम)

May 25, 2021 46,000 रुपये 47,000 रुपये

May 24, 2021 46,000 रुपये 47,000 रुपये

May 23, 2021 46,000 रुपये 47,000 रुपये

May 22, 2021 46,000 रुपये 47,000 रुपये

May 21, 2021 46,000 रुपये 47,000 रुपये

May 20, 2021 46,000 रुपये 47,000 रुपये

May 19, 2021 45,650 रुपये 46,650 रुपये

सोना निवेश का हमेशा रहा है बेहतर विकल्प

देश में आमतौर पर धन निवेश के तीन बड़े क्षेत्र हैं। शेयर बाजार, प्रॉपर्टी और सोना। इन तीनों में भी सोना को सबसे सुरक्षित निवेश माध्यम माना जाता है। आम भारतीय परिवारों का सोना में निवेश को लेकर भरोसा सबसे ज्यादा है। खास बात यह भी है कि सोना में निवेश करने के बाद अगर अन्य क्षेत्रों के मुकाबले कम वृद्धि भी मिलती है तो कभी कोई अफसोस नहीं करता। जबकि प्रॉपर्टी या शेयर मार्केट में निवेश करने के बाद अगर वृद्धि दर मामूली रहे तो निवेशक को ठगे जाने का अहसास होता है। सोना को भारतीय परिवारों में आभूषण के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story