TRENDING TAGS :
Gold price today: सोन-चांदी फिर हुआ महंगा, फटाफट चेक करें नया रेट
गोल्ड (Gold Price Today) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 46 हजार 639 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करते देखा गया।
नई दिल्ली: सोने की कीमतों में बीते कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। आज यानी सोमवार को सोने की कीमतों में मामूली इजाफा दर्ज किया गया है। सप्ताह के पहले दिन गोल्ड (Gold Price Today) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 46 हजार 639 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करते देखा गया। वहीं, अगर बात करें चादी की कीमत (Silver Rate Today) की तो सिल्वर 35 रुपये की तेजी के साथ 67018 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।
सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना का तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ। MCX पर सोना जून वायदा 46,639 रुपये के स्तर पर रहा। इस दौरान गोल्ड में 51 रुपये की तेजी आई। जबकि चांदी मई वायदा 66,970 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोने में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 1,738.52 डॉलर प्रति औंस रहा। जबकि चांदी का कारोबार 25.15 डॉलर के स्तर पर।
जानें अपने शहर में सोने के रेट (प्रति दस ग्राम)
दिल्ली
22 कैरेट गोल्ड का रेट- 45670 रुपये
24 कैरेट Gold- 49820 रुपये
सिल्वर का रेट- 66900 रुपये
कोलकाता
22 कैरेट गोल्ड का रेट- 45870 रुपये
24 कैरेट Gold- 48570 रुपये
Silver का दाम- 66900 रुपये
चेन्नई
22 कैरेट गोल्ड का रेट- 43740 रुपये
24 कैरेट Gold- 47720 रुपये
चांदी की कीमत- 66900 रुपये
लखनऊ
22 कैरेट गोल्ड का रेट- 45670 रुपये
24 कैरेट Gold- 49820 रुपये
Silver प्राइस- 66900 रुपये
जल्द 50 हजार तक पहुंच सकता है सोना
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच निवेशकों का भरोसा एक बार फिर से डगमगाने लगा है। अब वो फिर से सुरक्षित निवेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसलिए होली के बाद से गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में जिस तरह से ट्रेंड जारी है उस हिसाब से बहुत जल्द सोना 50 हजार की कीमत तक पहुंच जाएगा।