TRENDING TAGS :
Gold Silver Price Today: दिवाली से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव हुए तेज, फटाफट चेक करें यहां रेट
Gold Silver Latest Price: सोना और चांदी के भाव में हल्की आई गिरावट। सोना 40 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ तो वहीं, चांदी 26 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है।
Gold Silver Price Today 19 October 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में कीमती आभूषण सोना और चांदी के लेटेस्ट भाव जारी कर दिये गए हैं। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन सोने का भाव में जहां गिरावट आई है तो वहीं, चांदी के भाव बढ़े हैं। बुधवार को शुरुआती कारोबार में सोना के भाव 0.08 फीसदी की दिरावट आई है,जबकि चांदी का भाव 0.05 फीसदी बढ़ा है। सोना गिरावट के बाद 50 हजार पार कारोबार कर रहा है तो वहीं, चांदी तेजी के बाद 56 हजार पार पहुंच गई है।
सोना खरीदने का अच्छा मौका
दिवाली पर्व नजदीक है। ऐसे सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो अभी कर सकते हैं,क्योंकि इसके भाव कम हैं। अगर आप आज सोना और चांदी को खरीदने और निवेश करने का मन बना रहे हैं तो बाजार जानने से पहले कीमती आभूषण भाव की जानकारी जरूर कर लें,ताकि बाजार में कीमती आभूषण खरीदते समय संशय न पैदा हो। न्यूजट्रैक पर 19 अक्टूबर, 2022 के सोना चांदी के भाव की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
MCX पर सोना चांदी के भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार सुबह वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के भाव 40 रुपए कम हुए हैं,जिसके बाद 10 ग्राम सोने का भाव 50,374 रुपये पर आ गया है। वहीं, वायदा बाजार में 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव में 26 रुपये की हल्की तेजी आई है। इस तेजी के बाद से एक किलो चांदी का भाव 56,380 रुपये पहुंच गया है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी का हाल
आज जैसा सोना चांदी का कारोबार भारतीय सर्राफा बाजाप में देखने को मिला है, वैसा ही हाल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी का रहा है। जहां भी सोने के भाव में गिरावट दर्ज हुई है, जबकि चांदी का भाव तेज हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोने का हाजिर भाव में 0.04 फीसदी गिरावट आई है और यह 1,650.13 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वही, चांदी का हाजिर भाव 0.34 फीसदी उछाल आई है और यह 18.72 डॉलर प्रति औंस हो गई है।
ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह हॉलमार्क का निशान है। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है। 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी में 585 लिखा होता है।
मिस्ड कॉल से जानें भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को भी भाव जारी नहीं किए जाते हैं। अगर आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानना है तो 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए लेटेस्ट सोना और चांदी के भाव की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।