TRENDING TAGS :
Sona-Chandi Ka Bhav : खरीदना है सोना-चांदी तो न करें देरी, आपकी बजट में मिल जाएगी ज्वैलरी, यहां देखें प्राइस
देश के सर्राफा बाजार में मामूली हलचल देखने को मिल रही है। सोने की कीमतों में मामूली बढ़त या स्थिरता देखने को मिल रही है। आज यानी शनिवार को सोना का भाव जहां कल की तुलना में बढ़ा है।
Gold-Silver Price 11 December 2021: देश के सर्राफा बाजार में मामूली हलचल देखने को मिल रही है। सोने की कीमतों में मामूली बढ़त या स्थिरता देखने को मिल रही है। आज यानी शनिवार को सोना का भाव जहां कल की तुलना में बढ़ा है, वहीं चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज तो आइये जानते हैं, शनिवार 11 दिसंबर 2021 को सोने-चांदी की नई प्राइस लिस्ट क्या इशारे कर रही है।
'गुड रिटर्न्स' वेबसाइट के अनुसार, आज शनिवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना (Sone Ka Bhav) का दाम 51,400 रुपए है। जो एक दिन पहले के रेट से 10 रुपए अधिक है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम की कीमत 47,110 रुपए है, जो कल के भाव से 10 रुपए अधिक है। वहीं दूसरी ओर, देश भर में चांदी की कीमतों (Chandi Ka Dam) में 900 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है। आइये जानते हैं देशभर में आज कहां किस दर पर बिक रहा है सोना और चांदी।
देश में इस वक्त जमकर शादियां हो रही हैं। दूसरी तरफ, भारत भी कोरोना के नए वेरिएंट से सतर्क है। जिसका असर बीते कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में भी भारी उतार-चढ़ाव के रूप में देखने को मिला है। इन सभी कारकों का असर देश के सर्राफा बाजार पर साफ दिख रहा है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से सोने (sone ka bhav) और चांदी (chandi ka bhav) का भाव ऐसे स्तर पर रहा है, जिसे खरीदना ग्राहकों के लिए मुनाफा भरा हो सकता है। इन धातुओं की कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहे हैं। खासकर, यह दौर सबसे ज्यादा मुनाफा भरा उन लोगों के लिए कहा जा सकता है जो भविष्य में निवेश के मकसद से सोना-चांदी में (gold aur silver ka rate) पैसे लगाए हैं।
आज चांदी की क्या है कीमत (Aaj Chandi Ka Bhav Kya Hai) Aaj Chandi Ka Dam)-
हाल के दिनों में चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट का दौर देखने को मिला है। हालांकि, बीच-बीच में इस सफ़ेद धातु की कीमतों में थोड़ा बहुत इजाफा होता रहा है। इसी क्रम में आज शनिवार को चांदी की दरों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। शनिवार 11 दिसंबर 2021 को चांदी की कीमत 61,700 रुपए प्रति किलोग्राम है। यह कल यानी शुक्रवार की कीमत से 900 रुपए नीचे है।
लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार)
-01 ग्राम सोने की कीमत 4,711 रुपए
-08 ग्राम सोने की कीमत का भाव 37,688 रुपए
-10 ग्राम सोने की कीमत 47,110 रुपए
-100 ग्राम सोने की कीमत 4,71,100 रुपए
लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार)
-01 ग्राम सोने की कीमत 5,140 रुपए
-08 ग्राम सोने की कीमत का भाव 41,120 रुपए
-10 ग्राम सोने की कीमत 51,400 रुपए
-100 ग्राम सोने की कीमत 5,14,000 रुपए
देश के कुछ अन्य बड़े शहरों में आज क्या है 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव (गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार) :
-चेन्नई में आज 49,050 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 45,150 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।
-मुंबई में 47,850 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 46,850 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।
-दिल्ली में 51,400 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47,110 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।
-कोलकाता में 49,810 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47,110 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।
-बेंगलुरु में 49,030 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 44,960 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।
-हैदराबाद में 49,040 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 44,950 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।
-केरल में 49,050 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 44,960 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।
-अहमदाबाद में 49,080 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 45,890 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।
इस तरह चेक करें सोने के लेटेस्ट रेट्स (Gold Latest Rates)
अब, आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।gold price rises silver low today aaj kya hai sona ka bhav chandi ki kimat uttar pradesh patna goa ranchi me aaj kitna sasta hua sona