×

Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना-चांदी, यहां चेक करें नयी कीमत

सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 22 रुपये की गिरावट के साथ 46340.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

Shashi kant gautam
Published on: 8 April 2021 9:26 AM GMT
Gold Price today
X

Gold Price today: (Photo-Social Media) 

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की मार झेल चुकी अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर अर्थव्यवस्था पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सोने और चांदी की कीमतें एक बार फिर गुरुवार को कम हो गई। सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 22 रुपये की गिरावट के साथ 46340.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 144.00 रुपये की गिरावट के साथ 66490 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।

बुधवार को सोना 587 रुपये चढ़ा था

बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 587 रुपये मजबूत होकर 45,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,181 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।


चांदी भी महंगी हुई थी

चांदी का भाव भी 682 रुपये की तेजी के साथ 65,468 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,786 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की गिरावट दर्शाते हुए 73.66 रुपये प्रति डॉलर रह गया। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,739 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 25.04 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई।


सोने के आयात में आई तेजी

मार्च में देश में सोने का आयात (Import of Gold) 160 टन के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछले साल के मुकाबले इसमें 471 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सोने की कीमतों में कमी और आयात शुल्क में कटौती से खुदरा ग्राहकों और आभूषण विक्रेताओं का रुझान सोने की ओर बढ़ा है। जनवरी-मार्च तिमाही में सोने का आयात 321 टन रहा, जो सालभर पहले 124 टन था। कीमत के आधार पर मार्च में आयात सालभर पहले के 1.23 अरब डॉलर की तुलना में 8.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story