TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gold Reserves : इंग्लैंड से भारत वापस आया 102 टन सोना

Gold Reserves : भारतीय रिजर्व बैंक मार्च और सितंबर 2024 के बीच बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स में सुरक्षित रखे गए 102 टन सोना भारत वापस लाया है।

Neel Mani Lal
Published on: 30 Oct 2024 10:46 AM IST
Gold Reserves : इंग्लैंड से भारत वापस आया 102 टन सोना
X

Gold Reserves : भारतीय रिजर्व बैंक मार्च और सितंबर 2024 के बीच बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स में सुरक्षित रखे गए 102 टन सोना भारत वापस लाया है। रिज़र्व बैंक के पास अब अपने कुल 854.73 टन सोने के भंडार का 60 प्रतिशत हिस्सा घरेलू स्तर पर है।

रिज़र्व बैंक ने बताया है कि सितंबर 2024 के अंत में उसके पास 854.73 टन सोना था, जिसमें से 510.46 टन सोना घरेलू स्तर पर रखा गया था। बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के पास 324.01 टन सोना सुरक्षित रखा गया था, जबकि 20.26 टन सोना जमा के रूप में रखा गया था।

मूल्य के संदर्भ में यानी डॉलर के रूप में देखें तो कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी मार्च 2024 के अंत में 8.15 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर 2024 के अंत में लगभग 9.32 प्रतिशत हो गई। मार्च 2024 तक, आरबीआई के पास 822.10 टन सोना था जिसमें से 408.31 टन घरेलू स्तर पर था, 387.26 टन बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के पास हिरासत में था, जबकि 26.53 टन सोना जमा के रूप में रखा गया था।

सोने की वापसी

इस साल की शुरुआत में आरबीआई ने बैंक ऑफ इंग्लैंड से 100 टन सोना वापस ले लिया था। 1991 में धन जुटाने के लिए सोने को गिरवी रखने के बाद भारत में सोना वापस लाने का ये पहला बड़ा कदम था।

विदेशी मुद्रा

रिजर्व बैंक ने अपनी विदेशी रिजर्व प्रबंधन रिपोर्ट में कहा है कि विदेशी मुद्रा भंडार मार्च 2024 के अंत में 646.42 बिलियन डॉलर से बढ़कर सितंबर 2024 तक 705.78 बिलियन डॉलर हो जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, जून 2024 के अंत तक आयात के लिए विदेशी मुद्रा भंडार 11.2 महीने (मार्च 2024 के अंत में 11.3 महीने) कवर हो गया। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में बहु-मुद्रा परिसंपत्तियाँ शामिल हैं जिन्हें मौजूदा मानदंडों के अनुसार बहु-परिसंपत्ति पोर्टफोलियो में रखा जाता है, जो इस संबंध में अपनाई जाने वाली सर्वोत्तम अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं के अनुरूप हैं।

सितंबर 2024 के अंत में, 617.07 बिलियन डॉलर के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में से 515.30 बिलियन का निवेश प्रतिभूतियों में किया गया, 60.11 बिलियन डॉलर अन्य केंद्रीय बैंकों और BIS के पास जमा किए गए और शेष 41.66 बिलियन डॉलर विदेशों में वाणिज्यिक बैंकों के पास जमा किए गए।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story