TRENDING TAGS :
Gold & Silver Price 01 November 2021: धनतेरस से ठीक पहले सोना-चांदी हुआ सस्ता, क्या आपको पता है आज का भाव?
Gold & Silver Price 01 November 2021: यह सुनहरा मौका हर उस ग्राहक के लिए है जो धनतेरस-दिवाली के मौके पर सोना-चांदी खरीदने की इच्छा रखते हैं। अगर आप उन ग्राहकों में ही हैं, तो आइए जानते हैं धनतेरस से ठीक पहले कितना सस्ता हुआ है सोना-चांदी।
Gold & Silver Price 01 November 2021: धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार उम्मीदों भरी नजर से ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। हो, भी क्यों न धनतेरस (dhanteras muhurat time) से ठीक पहले देश के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों (sone chandi ka bhav kya hai aaj ka) में गिरावट जो देखने को मिल रही है। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबार के आखिरी दिन यानी शुक्रवार की तुलना में आज सोमवार (01 नवंबर, 2021) को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में यह सुनहरा मौका हर उस ग्राहक के लिए है जो धनतेरस-दिवाली के मौके पर सोना-चांदी खरीदने की इच्छा रखते हैं। अगर आप उन ग्राहकों में ही हैं, तो आइए जानते हैं धनतेरस से ठीक पहले कितना सस्ता हुआ है सोना-चांदी।
भारत के सभी सोने और सर्राफा बाजार एसोसिएशनों में सर्वोच्च समझे जाने वाले 'इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन' यानी IBJA के अनुसार, सोमवार (01 नवंबर,2021) को बाजार खुलने के बाद 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत में 199 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। इस वजह से 24 कैरेट सोने का दाम घटकर 47,776 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, बात करें चांदी की, तो इस धातु के भाव में भी 140 रुपए तक की कमी देखने को मिल रही है। चांदी की कीमत घटकर 64,368 रुपए प्रति किलो हो गया है।
अंतिम कारोबारी सप्ताह का रेट
बता दें, कि पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सोना-चांदी की कीमतों (sone chandi ke rate) में सुबह के मुकाबले शाम में उछाल देखने को मिला था। 29 अक्टूबर को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शाम में बाजार बंद होते वक्त 47,975 रुपए था, वहीं 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव बढ़कर 64,508 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया था।
सोने का आज का रेट (Today Gold Price)
धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 916(22 कैरेट) 42772 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 35120 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 27393 रुपए
चांदी 999 60788 रुपए किलो
बस एक कॉल और पता चल जाएगा सोने का भाव
अब ग्राहकों की सुविधा के लिए बाजार ने विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई है। जिसके तहत कोई भी ग्राहक सोने की कीमत मोबाइल के जरिए भी पता कर सकता है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक कोई भी व्यक्ति सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकता है। बता दें, कि आप जिस नंबर से भाव पता करने के लिए मैसेज करेंगे, उसी नंबर पर आपको मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के ताजा रेट जान लेंगे।