×

अभी खरीदें Gold: होगा बड़ा फायदा, सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट, ये हैं नए रेट

दरअसल, डॉलर के मुकाबले रुपये में 4 पैसे की तेजी रही, ऐसे में घरेलू बाजार पर असर पड़ा। आज सोने और चांदी के भाव की बात करें तो 95 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी। हलांकि इसके पहले सोने के दाम में मामूली तेजी रही थी।

Shivani
Published on: 22 Oct 2020 8:07 PM IST
अभी खरीदें Gold: होगा बड़ा फायदा, सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट, ये हैं नए रेट
X
Gold इतना सस्ता: सोने-चांदी के दाम में आई भारी गिरावट, जानें नए रेट...

लखनऊ: घरेलू बाजार में सोना सस्ता हो गया है। डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी के कारण भारत में सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आयी। इन दोनों कीमती धातुओं की कीमत कम होने के बाद सोने-चांदी की खरीदारी के लिए ये सही मौका है। आज सोने का भाव 95 रुपये घटकर 51,405 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमत 504 रुपये घटकर 63,425 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

वैश्विक बाजार कमजोर होने से भारत में सोने चांदी के भाव कम हो गए हैं। आज इन दोनों धातुओं की कीमतों में भारी गिरावट आयी। दरअसल, डॉलर के मुकाबले रुपये में 4 पैसे की तेजी रही, ऐसे में घरेलू बाजार पर असर पड़ा। आज सोने और चांदी के भाव की बात करें तो 95 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी। हलांकि इसके पहले सोने के दाम में मामूली तेजी रही थी।

सोने की नई कीमत-

आज यानि 22 अक्टूबर को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 95 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ। ऐसे में अब सोने का नया भाव 51,405 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसके पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 51,500 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,918 डॉलर प्रति आउंस है।

gold new rate

चांदी की नई कीमतें-

गुरुवार को चांदी की नई कीमतें भी कम हुईं। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी का नया रेट 504 रुपये प्रति किलोग्राम घटकर 63,425 रुपये तक दर्ज किया गया। इसके पहले चांदी का भाव 63,929 रुपये था। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 24.89 डॉलर प्रति आउंस था।

gold-silver rate

त्योहारी सीजर में बढ़ी सोने -चांदी की मांग:

वहीं अगर एक्सपर्ट्स की माने तो त्योहारी सीजन शुरू होने की वजह से देश में सोने-चांदी की हाजिर मांग बढ़ी है। वहीं अमेरिकी चुनाव से पहले ज्यादा राजकोषीय प्रोत्साहन उपायों की उम्मीदें और अमेरिका-चीन के बीच जारी तनाव की वजह से आने वाले दिनों में भी सोने में तेजी आने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि वैश्विक बाजार में सोने के दाम बढ़ने से घरेलू बाजारों में भी सोने की कीमत बढ़ेगी।

ये भी पढ़ेंः ऋतिक के घर कोरोना मरीज: इस ख़ास सदस्य को हुआ संक्रमण, मनाया जश्न

दिवाली के बाद सोने में आ सकती है तेजी

कहा जा रहा है कि दिवाली के बाद सोने में एक बार फिर से तेज दर्ज की जा सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर के अंत तक सोना अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है। दिवाली के बाद सोने का दाम 52500 से 53000 रुपये प्रति दस ग्राम तक रह सकता है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story