×

बहुत सस्ता हुआ सोना: 49 हजार के नीचे पहुंचा दाम, फटाफट चेक करें नया रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह सोने में फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 297.00 रुपये की गिरावट के साथ 48,846.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी। इसके अलावा चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 405.00 रुपये की गिरावट के साथ 66,130.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी।

SK Gautam
Published on: 27 Jan 2021 11:58 AM GMT
बहुत सस्ता हुआ सोना: 49 हजार के नीचे पहुंचा दाम, फटाफट चेक करें नया रेट
X
बहुत सस्ता हुआ सोना: 49 हजार के नीचे पहुंचा दाम, फटाफट चेक करें नया रेट

नई दिल्ली: सर्राफा बाज़ार में आज के दिन सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह सोने में फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 297.00 रुपये की गिरावट के साथ 48,846.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी। इसके अलावा चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 405.00 रुपये की गिरावट के साथ 66,130.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी। आज देश की राजधानी में सोने-चांदी के दाम एक नज़र डालते हैं।

gold rate-2

ये रहे आज के लेटेस्ट रेट्स-

1- 22 कैरेट गोल्ड: 48090 रुपये

2- 24 कैरेट गोल्ड : 52460 रुपये

3- सिल्वर प्राइस : 66500 रुपये

इंटरनेशनल मार्केट में सोना फिसला

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड प्राइस की बात करें तो आज यहां भी गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिका में सोने का कारोबार 7.71 डॉलर की गिरावट के साथ 1,846.20 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है। इसके अलावा चांदी 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 25.33 डॉलर के लेवल पर कारोबार कर रही है।

ये भी देखें: IMF ने दी भारत को खुशखबरी, अर्थव्यवस्था में चीन समेत कई देशों को छोड़ देगा पीछे

gold rate-3

2021 में सोने के दाम में तेजी जारी रहेगी

आपको बता दें साल 2021 में सोने के दाम में तेजी देखने को मिल सकती है। जानकारों की मानें तो इस साल सोने की कीमत 63000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं। इस साल गोल्ड के रेट्स में शानदार तेजी बनी रह सकती है। साल 2020 में भी गोल्ड में काफी मजबूती देखने को मिली थी।

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक साल 2021 में सोने की कीमत में शानदार तेजी आएगी। ग्लोबल इकनॉमिक रिकवरी की चिंताओं को देखते हुए बाजार के जानकार अंदाजा लगा रहे हैं कि इस साल सोने के लिए कॉमेक्स पर टारगेट 2,150 डॉलर और 2,390 डॉलर प्रति औंस है।

ये भी देखें: किसानों के लिए Good News: सरकार की बड़ी योजना, अब मिलेगी सबको राहत

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story