×

Gold इतना सस्ता: सोने-चांदी के दाम में आई भारी गिरावट, जानें नए रेट...

दिवाली के बाद सोने में एक बार फिर तेजी आ सकती है। दिसंबर अंत तक सोना अपने अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है। सोने में हर 500 से 600 रुपये की गिरावट पर निवेश किया जा सकता है।

Newstrack
Published on: 20 Oct 2020 12:47 PM IST
Gold इतना सस्ता: सोने-चांदी के दाम में आई भारी गिरावट, जानें नए रेट...
X
Gold इतना सस्ता: सोने-चांदी के दाम में आई भारी गिरावट, जानें नए रेट...

नई दिल्ली: सोना दिन प्रति दिन सस्ता हो रहा है। घरेलू बाजार में सोने का दाम रिकॉर्ड 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 50,584 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया हैं। बता दें कि एक महीने में गोल्ड 5,616 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया है। वहीं दूसरी तरफ अगस्त में चांदी के दाम 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए थे। जो आज लुढ़ककर 61,250 रुपये पर आ गए हैं। इस प्रकार देखा जाय तो चांदी की कीमतों में भी 18,118 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है।

आज फिर सोने और चांदी के दामों में गिरावट

विदेशी बाजारों से मिले कमजोर रुख से मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना वायदा 0.2 फीसदी गिरकर 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी वायदा 0.35% गिरकर 61,882 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में, सोने की कीमतें 0.24% बढ़ गई थीं, जबकि चांदी 0.6% बढ़ी थी।

gold price

ये भी देखें: महिला को जहर का इंजेक्शन लगाकर दी जाएगी मौत की सजा, वजह जान कांप उठेंगे

सोने में गिरावट का ये है बड़ा कारण

वैश्विक स्तर पर, डॉलर में रिकवरी और अमेरिकी राहत पैकेज बातचीत पर अनिश्चितता के चलते सोने की कीमतों में गिरावट आई है। वैश्विक बाजारों में, हाजिर सोना 0.1% गिरकर 1,898.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.3% गिरकर 24.43 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। प्लैटिनम और पैलेडियम 0.1% बढ़कर 857.85 डॉलर प्रति डॉलर पर पहुंच गए। दूसरी ओर, निवेशकों ने अमेरिकी प्रोत्साहन वार्ता पर समझौते की कुछ आशा व्यक्त की।

ये भी देखें:यूपी पर्यटन जबरदस्त: देश में मिला पहला स्थान, धार्मिक स्थलों ने अब लिया ये फैसला

sona-chandi price

दिसंबर अंत तक सोना आ सकती है तेजी

बाजार के जानकारों के मुताबिक दिवाली के बाद सोने में एक बार फिर तेजी आ सकती है। दिसंबर अंत तक सोना अपने अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है। सोने में हर 500 से 600 रुपये की गिरावट पर निवेश किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिवाली के बाद सोना 52500 से 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story