TRENDING TAGS :
UP Gold Silver Price Today: यूपी में सोना चांदी की नई कीमतें जारी, खरीदारी से पहले फटाफट चेक करें यहां दाम
UP Gold Silver Price Today 15 January 2023: यूपी में बीते दो दिनों से सोना और चांदी के भाव बढ़ रहा है। राजधानी लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव में 540 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
UP Gold Silver Price Today 15 January 2023: उत्तर प्रदेश में कीमती आभूषण सोना चांदी के ताजा भाव जारी कर दिये गए हैं। प्रदेश में रविवार को सोना के भाव में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है तो वहीं चांदी के भाव भी बढ़े हैं। दाम बढ़ने के बाद सोना 57 हजार के करीब पहुंच गया है। जबकि चांदी 72 हजार कारोबार कर रही है। ऐसे समय अगर आप सोना चांदी को खरीदने या फिर निवेश करने का मन बना रहे हैं तो अधिक दाम खर्च करने पड़ सकते हैं।
लखनऊ में इस भाव पर पहुंचा सोना चांदी
लखनऊ सर्राफा बाजार के मुताबिक, शहर में रविवार को 24 कैरेट सोने के दाम में 540 रुपये बड़ी बढ़ोतरी होने के बाद यह 56,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट सोने के भाव में 400 रुपए का इजाफा होने के बाद यह 52,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव में भी बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी 750 रुपये की हुई है। इस इजाफा के बाद चांदी 72,750 रुपये प्रतिकिलो पर ट्रेंड कर रही है।
यूपी के प्रमुख शहरों के भाव, प्रति दस ग्राम
• लखनऊ : 52150 रुपये (22 कैरट) 56980 (24 कैरट)
• कानपुर : 52150 (22 कैरट), 56980 (24 कैरट)
• आगरा: 52150 (22 कैरट), 56980 (24 कैरट)
• नोएडा: 52150 (22 कैरट), 56980 (24 कैरट)
• गाजियाबाद : 512150 (22 कैरट), 56980 (24 कैरट)
• वाराणसी: 52100 (22 कैरट), 56900 (24 कैरट)
• मथुरा : 52100 (22 कैरट), 56900 (24 कैरट)
चांदी का भाव
सूबे आज चांदी का औसत दाम 72,750 रुपये प्रति किलो है। लखनऊ, कानुपर, आगरा, वाराणसी सहित कई शहरों में 72,750 प्रति किलो है। जबकि नोएडा, गाजियाबाद, मरेठ, बागपत, सहारनपुर, कैराना में गुरुवार को चांदी का भाव 72,700 रुपये किलो पर है।
सोना लेते वक्त इन बातों को दें ध्यान
आईबीजेए के अनुसार, यूपी की सर्राफा बाजार में सोना चांदी के जो दाम जारी होते हैं. वह सांकेतिक होते हैं। इनमें किसी भी प्रकार का कोई कर नहीं जोड़ा हुआ होता है। इसके सही भाव जानने के लिए आपको अपने नजदीकी ज्वैलर से संपर्क करना होगा। एक बात यह रखें कि सोना खरीदते वक्त हॉलमार्किंग जरूर देखें। हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता व क्वालिटी की पहचान होती है। सोना में हॉलमार्किंग कानूनी रूप से अनिवार्य होता है।