TRENDING TAGS :
UP Gold Silver Price Today: सोने के भाव लोगों को फिर दिया झटका, जानिए 10 ग्राम सोने का क्या हुआ रेट ?
Gold Silver Price Today 19 February 2023: रविवार को लखनऊ, कानुपर सहित नोएडा में सोने के भाव के जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसके बाद लखनऊ में सोना इस भाव पर आ गया है।
UP Gold Silver Price Today 19 February 2023: अगर आप यूपी से हैं तो कीमती आभूषण वाली खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाले है। यूपी में सोने के भाव को लेकर बड़ा अपडेट आया है। यूपी सर्राफा बाजार में 19 फरवरी को सोना व चांदी की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं। शनिवार को राहत मिलने के बाद रविवार को यूपी में सोने के भाव में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। हालांकि चांदी आज चांदी के भाव स्थिर रहे हैं। यूपी सहित देश में शादियों की सीजन चल रहा है, ऐसे सोने के भाव में जरा भी बढ़ोतरी अच्छा खासा शादी का बजट खराब कर सकती है। अगर आप रविवार को सोना और चांदी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो न्यूजट्रैक पर जारी इसके भाव जरूर देखकर जाएं।
सोना का आज का भाव
सर्राफा बाजार के मुताबिक, लखनऊ में रविवार को 24 कैरेट सोने का भाव 440 रुपये महंगा होकर 57,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट सोने के भाव 400 रुपये बढ़कर 52,350 रुपये पर पहुंच गया है। एक बार फिर 22 कैरेट सोना 52 हजार के पार चल गया है। इससे पहले यह कल शहर में 51,950 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं, 24 कैरेट सोना 56,600 रुपये पर था। कल दोनों के भाव में गिरावट आई थी।
चांदी का आज का भाव
यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव स्थिर रहे हैं। स्थिर पर बाद चांदी 68,600 रुपये प्रतिकिलो पर कारोबार कर रही है। शनिवार को भी शहर में चांदी के भाव यही रहा था।
यूपी में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव
01 ग्राम सोने की कीमत- 5,235 रुपए
08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 41,880 रुपए
10 ग्राम सोने की कीमत- 52,350 रुपए
100 ग्राम सोने की कीमत- 5, 23, 500 रुपए
यूपी में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव
01 ग्राम सोने की कीमत- 5,710 रुपए
08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 45,680 रुपए
10 ग्राम सोने की कीमत- 57, 100 रुपए
100 ग्राम सोने की कीमत- 5,71,100 रुपए
प्रमुख शहरों में सोना का भाव
कानपुर
52350 (22 कैरट)
57100 (24 कैरट)
आगरा
52350 (22 कैरट)
57100 (24 कैरट)
नोएडा
52350 (22 कैरट)
57100 (24 कैरट)
गाजियाबाद
52350 (22 कैरट)
57100 (24 कैरट)
वाराणसी
52350 (22 कैरट)
57100 (24 कैरट)
मथुरा
52350 (22 कैरट)
57100 (24 कैरट)
सोना खरीदते वक्त इन चीजों का दें ध्यान
सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव जो जारी होते हैं, वह सांकेतिक दाम होते हैं। इसमें किसी भी प्रकार कोई जीएसटी या कोई अन्य कर नहीं जोड़ा होता है। वहीं, सोना लेते वक्त एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब सोना खरीदने बाजार में जाएं तो सोने पर लगा हॉलमार्क जरूर देखें। अगर सोने पर हॉलमार्क लगा हुआ होता सोना असली है। यह सोने की शुद्धता और असलियत की पहचान करता है।