×

Gold Silver Price: सोने के भाव स्थिर, चांदी थोड़ी नरम, जानिए आज के भाव

Gold Silver Price: 22 कैरट के भाव 47,650 रुपये प्रति दस ग्राम हैं। चांदी का प्रति किलो औसत भाव 60,900 रुपये है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 20 Jun 2022 9:08 AM IST
Gold Silver Price
X

सोने के भाव स्थिर (फोटो: सोशल मीडिया )

Gold Silver Price: सोने की कीमत (Gold Silver Price) आज स्थिर है और इसमें कल की तुलना में बदलाव नहीं हुआ है। आज भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की औसत कीमत 51,980 रुपये है। जबकि 22 कैरट के भाव 47,650 रुपये प्रति दस ग्राम हैं। चांदी (Silver Price) का प्रति किलो औसत भाव 60,900 रुपये है। इसमें कल से 100 रुपये की कमी आई है।

22 कैरट गोल्ड

- 22 कैरट गोल्ड का प्रति 10 ग्राम मूल्य आज 47,650 रुपये पर खुला है।

24 कैरट गोल्ड

- 24 कैरट गोल्ड के दाम की बात करें तो 10 ग्राम का मूल्य 51,980 रुपये है।

प्रमुख शहरों में 10 ग्राम सोने के भाव

लखनऊ : 47,800 (22 कैरट), 52,160 (24 कैरट)

दिल्ली : 47,680 (22 कैरट), 52,010 (24 कैरट)

पटना : 47,700 (22 कैरट), 52,030 (24 कैरट)

जयपुर : 47,800 (22 कैरट), 52,160 (24 कैरट)

चेन्नई : 47,750 (22 कैरट), 52,090 (24 कैरट)

कोलकाता : 47,680 (22 कैरट), 52,010 (24 कैरट)

मुम्बई : 47,650 (22 कैरट), 51,980 (24 कैरट)

चांदी के भाव

आज चांदी का भाव 60,900 रुपये प्रति किलो पर खुला है। कल का भाव 61,000 रुपये प्रति किलो था। यानी 100 रुपये प्रति किलो की कमी हुई है। चांदी के भाव अमूमन सोने के साथ ही घटते बढ़ते हैं।

प्रमुख शहरों की बात करें तो मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, जयपुर और पटना में प्रति किलो चांदी का भाव 60,900 रुपये है। वहीं चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरू में भाव 66,300 रुपये प्रति किलो है।

ध्यान दें

उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story