×

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर में कीमतें

Gold Silver Price Today: आज चांदी की कीमत 98 रुपये प्रति ग्राम और 97,900 रुपये प्रति किलोग्राम है। पिछले कुछ वर्षों में सोना मुद्रास्फीति के खिलाफ एक आदर्श बचाव रहा है।

Network
Published on: 28 Feb 2025 9:28 AM IST (Updated on: 28 Feb 2025 9:30 AM IST)
Gold Silver Price Today: सोने चांदी के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर में कीमतें
X

Gold Silver Price Today  (photo; social media )

Gold Silver Price Today: भारत में आज 22 कैरट गोल्ड के दाम 8,737 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए 8,009 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) के लिए 6,553 रुपये प्रति ग्राम हैं।

सोने की ये दरें आज अपडेट की गई हैं और देश के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स से ली गई हैं। वहीं, आज चांदी की कीमत 98 रुपये प्रति ग्राम और 97,900 रुपये प्रति किलोग्राम है। पिछले कुछ वर्षों में सोना मुद्रास्फीति के खिलाफ एक आदर्श बचाव रहा है। निवेशक सोने को एक महत्वपूर्ण निवेश के रूप में देख रहे हैं।

प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें (प्रति 1 ग्राम)

शहर ----------22 कैरट ------ 24 कैरट

चेन्नई --------- 8009 -------8737

मुंबई ---------- 8009 --------8737

दिल्ली --------- 8024---------8752

कोलकाता ----- 8009 --------8737

बेंगलुरु ---------8009 ---------8737

हैदराबाद --------- 8009 ------8737

अहमदाबाद ------ 8014 ---- 8742

जयपुर -------------8024 ----- 8752

लखनऊ -----------8024 ------ 8752

चांदी की कीमत

भारत में चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमतों से निर्धारित होती है, जो किसी भी दिशा में चलती हैं। इसके अलावा यह डॉलर के मुकाबले रुपये की मुद्रा की चाल पर भी निर्भर करता है। अगर डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता है और अंतरराष्ट्रीय कीमतें स्थिर रहती हैं तो चांदी और महंगी हो जाएगी।

प्रमुख शहरों में आज चांदी के दाम (प्रति किलो)

चेन्नई ------ 1,05,900

मुंबई ------- 97900

दिल्ली ----- 97900

कोलकाता ---- 97900

बेंगलुरु ----- 97900

हैदराबाद ----- 1,05,900

पुणे ---- 97900

जयपुर ---- 97900

लखनऊ ---- 97900



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story