TRENDING TAGS :
Gold Silver Price Today: अक्षय तृतीया पर खरीदे सोना-चांदी, आज तेजी से गिरे दाम, जल्दी करें
Gold Silver Rate Today: आज देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है।
Gold and Silver Rate Akshy Tritiya 3 May 2022: आज अक्षय तृतीया के दिन सोने व चांदी की कीमत में भारी गिरावट आई हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति अक्षय तृतीया के दिन सोने व चांदी के आभूषण, गहनें आदि खरीदते हैं, उन्हें वर्ष भर रुपये पैसे की कमी नहीं महसूस होती है।
अक्षय तृतीया के दिन सोने चांदी के आभूषण खरीदना समृद्धि दायक माना जाता है, ज्योतिषों की माने तो इस दिन सोने चांदी के आभूषण खरीदने से परिवार में पूरे साल सुख-समृद्धि बनी रहती है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 1,290 और 22 कैरेट सोने की कीमत में 1,190 रूपये की कमी आई है, यह कमी प्रति 10 ग्राम है। तो चांदी की भाव में भी 400 रूपये की गिरावट दर्ज की गई है।
देश में सोने व चांदी के भाव को दर्शाने वाली वेबसाइट गुड रिटर्न्स' के मुताबिक, कल सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 51,510 रूपये थीं, जिसकी कीमत में आज 1,280 रूपये की गिरावट आई है, जिसके बाद आज मंगलवार को सोने की कीमत 51,510 रूपये रह गई है।
और कल सोमवार को 22 कैरेट सोने का भाव 48,390 रूपये था, जिसके भाव में 1,190 रूपये की गिरावट आई है, जिसके बाद आज मंगलवार को को भाव 47,350 रूपये रह गया है।
तो दूसरी तरफ चांदी की कीमत में भी भारी बदलाव देखने को मिला हैं, जहां कल चांदी की कीमत प्रति 1 किग्रा 62,700 रूपये थी, आज 400 रूपये की गिरावट के बाद कीमत 62,300 रूपये रह गई है।
हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना
सोना खरीदते समय उस पर हॉलमार्क देखकर ही आभूषणों को खरीदे। हॉलमार्क लगे सोने की भारत सरकार की गारंटी होती है, जिसका इसका निर्धारण भारत की एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) करती है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट का होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं।
सोना 24 कैरेट से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ज्यादा शुद्ध और अच्छा होगा।
देश के प्रमुख शहरों में सोने व चांदी का भाव
शहर 22 कैरेट 24 कैरेट 1 किग्रा चांदी
चेन्नई -48,550- 52,970 -67,300
मुंबई -47,200- 51,510 -62,300
दिल्ली - 47,200 - 51,510 -62,300
कोलकाता -47,200- 51,510 -62,300
बैंगलोर -47,200- 51,510 -67,300।
लखनऊ में सोने की कीमत (Gold Price Today)
आज 2 मई 2022 मंगलवार को पीली धातु सोने के दाम में भारी गिरावट देखने को मिलीं है। 22 कैरेट सोने के कीमत कल प्रति 10 ग्राम 48,540 रूपये थे। आज 1190 रूपये की भारी गिरावट के बाद प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट की सोने के दाम 47,350 रूपये ही रह गई है।
लखनऊ में 22 कैरेट सोने की रेट (Gold Rate Today)
01 ग्राम सोने के दम - 4,735 रूपये
08 ग्राम सोने के दाम - 37,880 रूपये
10 ग्राम सोने के दाम - 47,350 रूपये
100 ग्राम सोने के दाम - 4,73,500 रूपये।
लखनऊ में चांदी के दाम (Silver Price Today)
मंगलवार 3 मई 2022 को लखनऊ में सफेद धातु चांदी की कीमत में भारी बदलाव देखने को मिला है, चांदी के दाम में 400 रूपये की गिरावट आई है। सोमवार को चांदी की कीमत प्रति 1 किलो 62,700 रूपये थी, आज बदलाव के बाद कीमत 62,300 रूपये प्रति 1 किग्रा रह गई है।
लखनऊ में चांदी का भाव (Silver Rate Today)
01 ग्राम चांदी का भाव - 62.30 रूपये
08 ग्राम चांदी का भाव - 598.40 रूपये
10 ग्राम चांदी का भाव - 623 रूपये
100 ग्राम चांदी का भाव - 6,230 रूपये
01 किग्रा चांदी का भाव - 62,300 रूपये।