×

Gold Silver Rate Today: सोने चांदी की कीमत कई दिन बाद आज बढ़ी, जानें अपने शहर का भाव

Gold and Silver Rate Today: शादी के सीजन में देश के सर्राफा बाजार में कई दिन से सोने व चांदी की कीमत में गिरावट हो रही थी। पर आज देश में सोना 400 रूपये तो चांदी की कीमत में 1,100 रूपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Prashant Dixit
Published on: 6 May 2022 2:59 AM GMT
Gold and Silver Rate 6 May 2022
X

Gold and Silver Rate 6 May 2022 (image-social media)

Gold and Silver Rate 6 May 2022: शादियों का सीजन चल रहा है, और उस में गहनों की ख़रीददारी बढ़ जाती है, ऐसे में वेब साइट गुड रिटर्न्स के अनुसार सर्राफा बाजार में कई दिन से हो रही गिरावट के बाद बढ़ोतरी दर्ज हुई है। जो कि आम जनता जिस को भी सोने और चांदी के आभूषण खरीदने हैं, उस के लिए राहत की बात नहीं है। आज लखनऊ में 22 कैरेट सोने पर प्रति 10 ग्राम पर 400 रूपये की बढ़ोतरी हुई है। तो सफेद धातु चांदी की कीमत में प्रति 1 किग्रा पर 1,100 रूपये की बढ़ोतरी हुई है।

आज लखनऊ में सोने व चांदी का भाव

आज लखनऊ में सोने व चांदी के भाव को दर्शाने वाली वेबसाइट गुड रिटर्न्स' 24 कैरेट सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 420 रूपये की बढ़ोतरी होने के बाद कीमत 51,850 रूपये पहुंच गई है। तो 22 कैरेट सोने की कीमत में भी प्रति 10 ग्राम 400 रूपये बढ़े और कीमत 47,150 रूपये से बढ़कर के 47,550 रूपये हो गई है। तो चांदी की कीमत में 11 सौ रूपये का उछाल आया है, उसके बाद चांदी की कीमत लखनऊ में प्रति 1 किग्रा 63,800 रूपये पहुंच गई है।

देश के प्रमुख शहरों में सोने व चांदी की कीमत

आज सर्राफा बाजार में इस तेजी के बाद देश के प्रमुख शहरों में सोने व चांदी की कीमत गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार कुछ इस प्रकार है। चेन्नई में चांदी की कीमत 67,700 रूपये पहुंच गई है, तो सोने के 22कैरेट की कीमत 48, 510 रूपये हो गई है। मुंबई में 22कैरेट सोने की कीमत 47,400 रूपये है, तो चांदी की 63,800 रूपए है। कोलकाता में चांदी का भाव बढ़ने के बाद 63,800 रूपये ही है, जबकि सोने दाम 47,400 रूपये रहे है।

हॉलमार्क का रखें जरूर ध्यान

भारत में कहीं भी गहनें खरीदते समय उस पर हॉलमार्क देखकर ही खरीदे। हॉलमार्क लगे सोने पर भारत सरकार की गारंटी होती है, जिसका इसका निर्धारण भारत की 'एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS)' करती है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट का होता है, वहीं कुछ जगह 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। सोना 24 कैरेट से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ज्यादा शुद्ध और अच्छा होगा।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story