×

Gold Silver Rate Today: सोना गिरकर फिर 52 हजार पर पहुंचा, चांदी दो दिनों में 900 रुपए हुआ सस्ता

Gold Silver Rate Today: सोने की कीमत दो दिनों की स्थिरता के बाद अगले दो दिन गिरे ही हैं। वहीं, चांदी की कीमतों में भी लगातार गिरावट की वजह से भाव 68 हजार प्रति किलो पर आ गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 30 March 2022 8:06 AM IST
gold silver rate today 30 march 2022 india delhi lucknow aaj sone ka bhav kya hai newstrack
X

सोना-चांदी की कीमतें

Gold Silver Rate Today 30 March 2022 : देश (India Gold Silver Price) के सर्राफा बाजार (Bullion Market) में बुधवार, 30 मार्च को राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोने की कीमतों में (Sone Ka Bhav) लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। यही स्थिति, यूपी की राजधानी लखनऊ (Gold Price in Lucknow) के बाजारों में भी है। आज दूसरे दिन चांदी के दाम (Chandi Ka Dam) में भी कमी देखी जा रही है।

गुड रिटर्न्स' वेबसाइट के अनुसार, 30 मार्च 2022 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने (Sone Ka Bhav) का भाव 52,100 रुपए है। यह अपने एक दिन पहले के भाव से 450 रुपए नीचे है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम की कीमत 47,750 रुपए है। यह अपने एक दिन पहले की कीमत से 200 रुपए नीचे चला गया है। गौरतलब है, कि सोने की कीमतों में लगातार दो दिनों से गिरावट का रुख बना हुआ है।

आज चांदी की क्या है कीमत (Aaj Chandi Ka Bhav Kya Hai Aaj Chandi Ka Dam)

देश के सर्राफा बाजार में आज, 30 मार्च 2022 को चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को सफेद धातु की कीमत 68,000 रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज की गई। चांदी की वर्तमान कीमत अपने एक दिन पहले की कीमत से 400 रुपए कम हुई है। देखें तो चांदी की कीमतों में बीते दो दिनों में 900 रुपए की कमी आई है।

लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (goodreturns वेबसाइट के अनुसार)

01 ग्राम सोने की कीमत- 4,790 रुपए

08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 38,320 रुपए

10 ग्राम सोने की कीमत- 47,900 रुपए

100 ग्राम सोने की कीमत- 4,79,000 रुपए

लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (goodreturns वेबसाइट के अनुसार)

01 ग्राम सोने की कीमत- 5,235 रुपए

08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 41,880 रुपए

10 ग्राम सोने की कीमत- 52,350 रुपए

100 ग्राम सोने की कीमत- 5,23,500 रुपए

देश के कुछ अन्य बड़े शहरों में आज क्या है 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव (goodreturns वेब साइट के अनुसार)

-चेन्नई में आज 52,290 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47930 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-मुंबई में 52100 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47750 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-नई दिल्ली में 52100 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47750 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-कोलकाता में 52100 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47750 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-बेंगलुरु में 52100 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47750 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-हैदराबाद में 52100 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47750 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-केरल में 52100 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47750 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-अहमदाबाद में 52150 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47,800 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-पटना में 52,170 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47,820 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

इस तरह चेक करें सोने के लेटेस्ट रेट्स (Gold Latest Rates)

अब, आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story