×

Gold Rate Today:सोना हुआ सस्ता, चांदी के बढ़े दाम, फटाफट चेक करें नया रेट

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 16 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,484 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इसके पहले लगातार तीन दिनों तक इसमें तेजी देखने को मिली थी।

Suman  Mishra
Published on: 30 Dec 2020 7:17 PM IST
Gold Rate Today:सोना हुआ सस्ता, चांदी के बढ़े दाम, फटाफट चेक करें नया रेट
X
सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट

नई दिल्ली : इधर कई दिनों से सोने और चांदी के भाव बढ़े थे । लगातार महंगा होने के बाद आज बुधवार को सोना सस्ता हुआ है। चांदी की कीमतों में आज भी तेजी देखने को मिली है। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दोनों कीमती धातुओं के भाव के बारे में बताया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली ।

इस साल कोरोना वायरस महामारी के बीच सोना और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। जानकारों का मानना है कि अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता की स्थिति में निवेशकों ने सोने में रुचि दिखाई है। यही कारण है कि सोने में इतनी तेजी देखने को मिली रही है। उनका अनुमान है कि यह तेजी नए साल 2021 में भी जारी रहेगी।

यह पढ़ें...दिल्लीः आयकर रिटर्न भरने की तारीख 15 फरवरी तक बढ़ाई गई

सोने- चांदी के भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 16 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,484 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इसके पहले लगातार तीन दिनों तक इसमें तेजी देखने को मिली थी। पिछले कारेबारी सत्र में सोना 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो यहां सोने का भाव आज 1,879 डॉलर प्रति औंस है।

चांदी आज 205 रुपये प्रति किलोग्राम महंगा होकर 67,673 रुपये पर पहुंच गई है। इसके पहले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 67,468 रुपये पर था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी सपाट स्तर पार करते नजर आई। यह 26.22 डॉलर प्रति औंस पर है।

Gold

यह पढ़ें...कर्मचारियों के लिए बुरी खबर: नए साल से कम मिलेगी सैलरी, ये है बड़ी वजह

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना महंगा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनलिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि पिछले दिन के मुकाबले आज डॉलर इंडेक्स में गिरावट की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना महंगा हुआ है। महामारी के बीच आर्थिक रिकवरी को लेकर चिंता के बीच बुलियन मार्केट से लेकर ट्रेड फर्म्स तक को सपोर्ट मिला है।

रिपोर्ट में कहा गया कि सोने की मांग वापस बढ़ने की संभावना है, क्योंकि इस दौरान आभूषणों की खरीदारी में तेजी आएगी। वैसे अभी त्योहार व शादियों का सीजन भी बंद है। एक फिर से सोने के भाव कम हुए है और कारोबार में फिर तेजी आई है।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story