TRENDING TAGS :
Gold Rate Today:सोना हुआ सस्ता, चांदी के बढ़े दाम, फटाफट चेक करें नया रेट
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 16 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,484 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इसके पहले लगातार तीन दिनों तक इसमें तेजी देखने को मिली थी।
नई दिल्ली : इधर कई दिनों से सोने और चांदी के भाव बढ़े थे । लगातार महंगा होने के बाद आज बुधवार को सोना सस्ता हुआ है। चांदी की कीमतों में आज भी तेजी देखने को मिली है। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दोनों कीमती धातुओं के भाव के बारे में बताया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली ।
इस साल कोरोना वायरस महामारी के बीच सोना और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। जानकारों का मानना है कि अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता की स्थिति में निवेशकों ने सोने में रुचि दिखाई है। यही कारण है कि सोने में इतनी तेजी देखने को मिली रही है। उनका अनुमान है कि यह तेजी नए साल 2021 में भी जारी रहेगी।
यह पढ़ें...दिल्लीः आयकर रिटर्न भरने की तारीख 15 फरवरी तक बढ़ाई गई
सोने- चांदी के भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 16 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,484 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इसके पहले लगातार तीन दिनों तक इसमें तेजी देखने को मिली थी। पिछले कारेबारी सत्र में सोना 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो यहां सोने का भाव आज 1,879 डॉलर प्रति औंस है।
चांदी आज 205 रुपये प्रति किलोग्राम महंगा होकर 67,673 रुपये पर पहुंच गई है। इसके पहले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 67,468 रुपये पर था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी सपाट स्तर पार करते नजर आई। यह 26.22 डॉलर प्रति औंस पर है।
यह पढ़ें...कर्मचारियों के लिए बुरी खबर: नए साल से कम मिलेगी सैलरी, ये है बड़ी वजह
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना महंगा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनलिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि पिछले दिन के मुकाबले आज डॉलर इंडेक्स में गिरावट की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना महंगा हुआ है। महामारी के बीच आर्थिक रिकवरी को लेकर चिंता के बीच बुलियन मार्केट से लेकर ट्रेड फर्म्स तक को सपोर्ट मिला है।
रिपोर्ट में कहा गया कि सोने की मांग वापस बढ़ने की संभावना है, क्योंकि इस दौरान आभूषणों की खरीदारी में तेजी आएगी। वैसे अभी त्योहार व शादियों का सीजन भी बंद है। एक फिर से सोने के भाव कम हुए है और कारोबार में फिर तेजी आई है।