×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sona-Chandi Ka Bhav : सोना कल के दाम पर ही स्थिर तो चांदी फिसला, जानें आपके शहर में क्या है धातुओं का रेट

देश के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 19 दिसंबर को कोई हलचल देखने को नहीं मिली है। वहीं, चांदी की दरों में मामूली गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, बीते दो दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा था।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 19 Dec 2021 7:41 AM IST
Sona-Chandi Ka Bhav : सोना कल के दाम पर ही स्थिर तो चांदी फिसला,  जानें आपके शहर में क्या है धातुओं का रेट
X

Gold-Silver Price 19 December 2021: देश के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 19 दिसंबर को कोई हलचल देखने को नहीं मिली है। वहीं, चांदी की दरों में मामूली गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, बीते दो दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा था। तो आइये जानते हैं, रविवार 19 दिसंबर 2021 को सोने-चांदी की रेट लिस्ट लिस्ट क्या कहती है।

'गुड रिटर्न्स' वेबसाइट के अनुसार, 19 दिसंबर 2021 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना (Sone Ka Bhav) का दाम 52,200 रुपए है। यह एक दिन पहले की कीमत पर ही स्थिर है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम की कीमत 47,850 रुपए है, जो कल के भाव पर ही है। वहीं दूसरी ओर, देश भर में चांदी की कीमतों (Chandi Ka Dam) में 100 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी देखने को मिल रही है।

गौरतलब है, कि मौजूदा वक्त में दुनिया एक बार फिर कोविड- 19 की गिरफ्त में जाता दिख रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोन' से जहां चारों और दहशत है। वहीं, दुनिया के 77 देशों में अब तक इस वायरस का प्रभाव देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर, इसी वजह से देश के शेयर बाजार में भी भारी उथल-पुथल दिख रहा है। देशी-विदेशी निवेशक मुनाफाखोरी की तरफ ध्यान दिए हैं। इस कारण बाजार धड़ाम से नीचे गिर जाता है। इसकी बड़ी वजह डर है। निवेशकों को पता नहीं, कि कल क्या होगा? कोरोना के मद्देनजर वो कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहते। इन सभी कारकों का प्रभाव देश के सर्राफा बाजार पर भी दिखाई दे रहा है।

वहीं, खरमास शुरू होते ही देश में शादियां भी थम गई हैं। वैसे, बीते कुछ दिनों से सोने (sone ka bhav) और चांदी (chandi ka bhav) का भाव ऐसे स्तर पर है, जिसे खरीदना ग्राहकों के लिए आसान रहा। शेयर बाजार के दबाव से बचने के लिए कई निवेशकों ने एक बार फिर सोना-चांदी में (gold aur silver ka rate) निवेश को ही बेहतर विकल्प माना है।

आज चांदी की क्या है कीमत (Aaj Chandi Ka Bhav Kya Hai) Aaj Chandi Ka Dam)-

बीते कुछ हफ्तों में बाजार बाजार की स्थिति पर नजर डालें तो चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट और कभी-कभी ही उछाल देखने को मिला। आज एक बार फिर चांदी में कमी दिख रही है। आज 19 दिसंबर 2021 को सफेद धातु चांदी की दरों में कमी देखने को मिल रही है। आज रविवार को चांदी की कीमत 62,200 रुपए प्रति किलोग्राम है। यह कल की कीमत 61,300 रुपए से 100 रुपए कम है।

लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार)

-01 ग्राम सोने की कीमत 4,660 रुपए

-08 ग्राम सोने की कीमत का भाव 37,280 रुपए

-10 ग्राम सोने की कीमत 46,600 रुपए

-100 ग्राम सोने की कीमत 4,66,000 रुपए

लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार)

-01 ग्राम सोने की कीमत 4,950 रुपए

-08 ग्राम सोने की कीमत का भाव 39,600 रुपए

-10 ग्राम सोने की कीमत 49,500 रुपए

-100 ग्राम सोने की कीमत 4,95,000 रुपए

देश के कुछ अन्य बड़े शहरों में आज क्या है 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव (गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार)

-चेन्नई में आज 50,120 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 45,940 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-मुंबई में 48,690 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47,690 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-दिल्ली में 52,200 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47,850 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-कोलकाता में 50,550 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47,850 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-बेंगलुरु में 49,850 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 45,700 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-हैदराबाद में 49,850 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 45,700 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-केरल में 49,850 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47,700 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-अहमदाबाद में 49,960 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47,200 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-पटना में 49,800 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 46,800 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

इस तरह चेक करें सोने के लेटेस्ट रेट्स (Gold Latest Rates)

अब, आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story