TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आईएलएंडएफएस संकट: आरबीआई से विशेष छूट मांगेगी सरकार

सरकार जल्द ही आरबीआई से आईएलएंडएफएस समूह की कुछ कंपनियों को बैंक द्वारा दिए गए ऋण के लिए जरूरी प्रावधानीकरण जरूरतों में रियायत देने के लिए एक विशेष व्यवस्था की मांग करेगी।

Dharmendra kumar
Published on: 23 Jan 2019 2:37 PM IST
आईएलएंडएफएस संकट: आरबीआई से विशेष छूट मांगेगी सरकार
X
RTI: RBI ने देश के बड़े बकाएदारों की सूचना देने से मना किया

नई दिल्ली: सरकार जल्द ही आरबीआई से आईएलएंडएफएस समूह की कुछ कंपनियों को बैंक द्वारा दिए गए ऋण के लिए जरूरी प्रावधानीकरण जरूरतों में रियायत देने के लिए एक विशेष व्यवस्था की मांग करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी। सरकार का यह कदम संकटग्रस्त इस समूह की संपत्तियों के मौद्रिकरण के प्रयासों के बीच उठाया जा रहा है

यह भी पढ़ें.....लोकसभा चुनाव: अमेठी से किस्मत आजमा सकती हैं प्रियंका, रायबरेली से राहुल

91,000 करोड़ के कर्ज में डूबे समूह की कुछ कंपनियां ऋण को वापस करने में विफल रही है। आईएलएंडएफएस ने पिछले साल प्रणाली में तरलता से जुड़ी चिंता जाहिर की है, जिसके बाद कॉरपोरेट मामले के मंत्रालय ने उसके बोर्ड को निलंबित कर दिया था।

यह भी पढ़ें.....शौचालय की गुणवत्ता को लेकर हुई शिकायत में PMO को भेज दिया झूठी रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आईएलएंडएफएस द्वारा अपनी संपत्तियों को बेच धन जुटाने के प्रयासों पर काम जारी है और उम्मीद है कि समूह अगले चार से पांच महीनों में अपना ऋण चुकता कर दे। इस मामले को लेकर मंत्रालय जल्द ही आरबीआई से समूह की कंपनियों के ऋण से संबधित प्रावधानीकरण जरूरतों के लिए एक विशेष व्यवस्था की मांग करेगा।

यह भी पढ़ें.....हिंदू महिला की मुस्लिम पुरुष से शादी अवैध, पर उनसे जन्मा बच्चा वैध: सुप्रीम कोर्ट

बैंकों के एनपीए से संबंधी मामलों के लिए आरबीआई के नियम सख्त हैं, और सरकार द्वारा मांगी गई इस रियायत से सरकार को आईएलएंडएफएस के मुद्दों को हल करने के लिए अधिक समय मिल जाएगा। सूत्र के अनुसार सरकार से आईएलएंडएफएस समूह की कुछ ऐसी कंपनियों की पहचान की है, जिनके एस्क्रो खातों में पर्याप्त धन मौजूद है। लेकिन वह कर्ज की किस्तों को चुकाने में असमर्थ है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story