TRENDING TAGS :
GST Collection: GST से भरा मोदी सरकार का खजाना... अगस्त में 10 प्रतिशत का आया उछाल
GST Collection In August 2024 : जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े को देखें तो अगस्त के 1,74,962 करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी 39,586 करोड़ और एसजीएसटी 33,548 करोड़ रुपये शामिल है।
GST Collection In August 2024 : सितंबर का पहला दिन ही मोदी सरकार के लिए खुशियां लेकर आया। अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन में दस प्रतिशत का उछाल आया है। रविवार को जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए गए। इस बार भी ये आंकड़े काफी शानदार रहे हैं। अगस्त माह में जीएसटी कलेक्शन में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। इसके साथ ही इसका आंकड़ा 1.75 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पर पहुंच गया है। हालांकि, ये आंकड़ा इससे पिछले जुलाई महीने की जीएसटी कलेक्शन की तुलना में कम है।
अगस्त 2023 में इतना था कलेक्शन
केंद्र की मोदी सरकार की ओर से जारी जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े को देखें तो अगस्त के 1,74,962 करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी 39,586 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 33,548 करोड़ रुपये शामिल है। वहीं इससे पिछले साल की इसी अवधि में यानी अगस्त 2023 में जीएसटी कलेक्शन 1.59 लाख करोड़ रुपये था। जुलाई में यह जीएसटी कलेक्शन 1.82 लाख करोड़ रुपये रहा था।
जारी किए गए 24,460 करोड़ के रिफंड
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जहां अगस्त 2024 में घरेलू राजस्व 9.2 फीसदी बढ़कर लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया है तो वहीं वस्तुओं के आयात से जीएसटी रेवेन्यू 12.1 फीसदी बढ़कर 49,976 करोड़ रुपये हो गया। इस महीने के दौरान 24,460 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 38 फीसदी ज्यादा हैं। रिफंड को एडजस्ट करने के बाद अगस्त में नेट जीएसटी रेवेन्यू में 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.5 लाख करोड़ रुपये रहा है।