TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

GST collection November 2022: जीएसटी वसूली में 11 फीसदी का इजाफा, जीएसटी टैक्स 1.46 लाख करोड़ रुपये पर पहुंची

GST collection November 2022: यह लगातार 9वां महीना है जब गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 1 Dec 2022 5:47 PM IST
GST collection November 2022
X

GST collection November 2022 (Social Media)

GST Collection: देश में जीएसटी टैक्स नवंबर महीने में वार्षिक आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये रहा। यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में दी। यह लगातार 9वां महीना है जब गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। मंत्रालय द्वारा आज यानी गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर माह में जीएसटी राजस्व में साल-दर-साल 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, हालांकि यह एकत्र की गई राशि 1,45,867 करोड़ रुपये थी।

अर्थशास्त्रियों और अन्य विशेषज्ञों के अनुसार, अक्टूबर 2022 में ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार और त्योहारी सीजन की बिक्री ने जीएसटी संग्रह में सबसे अधिक योगदान दिया था।

नवंबर के दौरान, वस्तुओं के आयात से राजस्व 20 प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेनदेन से राजस्व पिछले वर्ष इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 8 प्रतिशत अधिक था।

"सरकार ने नियमित भुगतान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी को 33,997 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 28,538 करोड़ रुपये का निपटान किया। नवंबर 2022 के महीने में नियमित भुगतान के बाद केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 59678 करोड़ रुपये और 61189 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, केंद्र ने नवंबर 2022 में राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों को जीएसटी मुआवजे के रूप में 17,000 करोड़ रुपये भी जारी किए थे।''

केंद्र ने जारी किए मुआवजे के तौर पर इतने करोड़ रूपए

सरकार ने नियमित टैक्स के तौर पर आईजीएसटी से सीजीएसटी में 33,997 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 28,538 करोड़ रुपये दिया गया। नियमित भुगतान नवंबर के बाद केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 59,678 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 61,189 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा, केंद्र ने नवंबर में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को जीएसटी मुआवजे के रूप में 17,000 करोड़ रुपये भी जारी किए थे।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story