×

GST Council 49th Meeting: GMO की जीएसटी अपीलीय ट्रिब्यूनल की सिफारिशों का कई राज्यों का विरोध, इस वजहों से हुआ विरोध

49th GST Council Meeting: सूत्रों ने कहा कि राज्यों ने आपत्ति जताई है, क्योंकि वे प्रस्तावित राष्ट्रीय न्यायाधिकरण से अलग राज्य न्यायाधिकरण चाहते हैं। दरअसल, GoM रिपोर्ट में नई दिल्ली में अपीलीय न्यायाधिकरण की एक प्रधान पीठ का गठन करने का प्रस्ताव है।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 18 Feb 2023 2:52 PM IST (Updated on: 18 Feb 2023 3:16 PM IST)
49th GST Council Meeting
X

49th GST Council Meeting (सोशल मीडिया) 

49th GST Council Meeting: राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में GST परिषद की 49वीं बैठक चल रही है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मीडिया को बताया है कि बैठक में जीएसटी अपीलीय ट्रिब्यूनल पर मंत्रियों समूहों (GMO) द्वारा की गई सिफरारिशों का विरोध किया गया है। चर्चा में 14 से 15 राज्यों ने इसका विरोध किया है। बता दें कि सिफारिशों पर 49वीं बैठक में विचार-विमर्श किया जा रहा है। परिषद की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही हैं। हालांकि अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक, अपीलीय ट्रिब्यूनल की सिफरारिशों को अगली जीएसटी बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इन राज्यों ने किया विरोध और यह है मांग

सूत्रों ने यह भी कहा कि प्रस्तावों ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल और राजस्थान जैसे राज्यों से चिंता जताई है। इसके अलावा बिहार और पंजाब ने भी परिषद की सिफारिशों का विरोध किया है। सूत्रों ने कहा कि राज्यों ने आपत्ति जताई है, क्योंकि वे प्रस्तावित राष्ट्रीय न्यायाधिकरण से अलग राज्य न्यायाधिकरण चाहते हैं। दरअसल, GoM रिपोर्ट में नई दिल्ली में अपीलीय न्यायाधिकरण की एक प्रधान पीठ का गठन करने का प्रस्ताव है। GoM की अन्य सिफारिशों में अपीलीय प्राधिकरण या पुनरीक्षण प्राधिकरण द्वारा पारित आदेशों के खिलाफ अपील की सुनवाई के लिए अपीलीय न्यायाधिकरण बनाना शामिल था।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रस्तावित प्रधान पीठ की अध्यक्षता राष्ट्रपति करेंगे और इसमें एक तकनीकी सदस्य (केंद्र) या एक तकनीकी सदस्य (राज्य) शामिल होंगे।

GST ट्रिब्यूनल की स्थापना पर बाजार विशेषज्ञों का मत

इस पर भारत में केपीएमजी में पार्टनर इनडायरेक्ट टैक्स अभिषेक जैन का कहना है कि उद्योग के लोग लंबे समय से जीएसटी ट्रिब्यूनल की स्थापना का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसकी अनुपस्थिति ने कई मामलों को रोक दिया है। डेलॉइट इंडिया के एमएस मणि के अनुसार, आयकर के लिए एक जीएसटी टैक्स ट्रिब्यूनल की स्थापना न केवल उच्च न्यायालयों से संपर्क करने की आवश्यकता को कम करने के लिए आवश्यक है, बल्कि व्यवसायों की बेहतरी के लिए भी आवश्यक है।

17 दिसंबर, 2022 को जीएसटी परिषद की पिछली बैठक में जिन विषयों पर चर्चा नहीं हुई थी, वे 18 फरवरी को 49वीं जीएसटी परिषद की बैठक में एजेंडे में शीर्ष पर हैं। ओडिशा वित्त के नेतृत्व में मंत्रियों के समूह (जीओएम) की एक रिपोर्ट मंत्री निरंजन पुजारी ने पान मसाला और गुटखा उद्योगों द्वारा कर चोरी रोकने पर चर्चा की। ऑनलाइन गेमिंग पर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की अध्यक्षता वाले पैनल की रिपोर्ट पर चर्चा होने की संभावना नहीं है। परिषद द्वारा रिपोर्ट पर चर्चा किए जाने से पहले इसे राज्यों को परिचालित किया जाना चाहिए और केंद्रीय वित्त मंत्री को प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

ऑनलाइन गेमिंग के जीएसटी को लेकल संशय

बता दें कि जीओएम ने नवंबर में अपनी पिछली बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी पर सहमति जताई थी। हालांकि, जीओएम द्वारा अंतिम निर्णय के लिए जीएसटी परिषद को सभी सुझावों को संदर्भित करने का निर्णय लिया गया था क्योंकि इस बात पर कोई सहमति नहीं थी कि क्या कर केवल पोर्टल द्वारा ली जाने वाली फीस या शर्त सहित पूरे प्रतिफल पर लगाया जाना चाहिए। फिलहाल, देश में ऑनलाइन गेमिंग पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है। ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल द्वारा लिया जाने वाला शुल्क कर के अधीन है, जो सकल गेमिंग राजस्व पर आधारित है।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story