×

Corona Vaccine और दवाएं हो जाएंगी टैक्स फ्री? GST काउंसिल की बैठक में हो सकता है फैसला

करीब 7 महीने के बाद 28 मई को GST काउंसिल की बैठक होने जा रही है। ऐसे में सबकी नजर बैठक में होने वाले फैसलों पर होगी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ashiki
Published on: 26 May 2021 1:50 PM IST
GST Council Meeting
X

कांसेप्ट इमेज (Photo-Social Media)

GST waiver on Corona Drugs: देश में एकतरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इस बीमारी की महंगी दवाएं (Corona medicines) लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई हैं। इस बीच थोड़ी राहत भरी खबर आयी है। कोरोना के इलाज में जरूरी दवाओं, उत्पादों, उपकरणों और वैक्सीन पर सरकार GST हटा सकती है। कई राज्यों ने केंद्र सरकार से ये मांग की है। जानकारी के मुताबिक GST हटाने को लेकर फैसला अगली GST काउंसिल की बैठक में लिया जा सकता है।

शुक्रवार 28 मई को GST काउंसिल (GST Council Meeting) की 43वीं बैठक होने वाली है। ऐसे में राज्यों ने GST काउंसिल की 43वीं बैठक बुलाने पर खुशी जताई है। साथ ही राज्यों को उम्मीद है कि सरकार कोरोना महामारी के बीच GST को लेकर ये राहत दे सकती है। बता दें, अभी वैक्सीन (Vaccine) पर 5 परसेंट जबकि कोरोना से जुड़ी दवाओं और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स पर 12 परसेंट GST लगता है। कुछ राज्यों ने कोरोना के इन सभी प्रोडक्ट्स पर GST खत्म करने या कम करने की मांग की है।

बैठक पर होगी नजर

करीब 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद 28 मई को GST काउंसिल की बैठक होने जा रही है। ऐसे में सबकी नजर बैठक में होने वाले फैसलों पर होगी। इस बारे में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा का कहना है कि 9 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर उनसे कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल होने वाले सभी तरह के उपकरणों और दवाओं पर सभी तरह के टैक्स और सीमा शुल्क हटाने की मांग की थी, लेकिन कुछ हुआ नहीं। अब GST काउंसिल की बैठक से पहले उन्होंने उम्मीद जताई कि मौजूदा संकट में काउंसिल सभी तकनीकी दिक्कतों और नौकरशाही अड़चनों से आगे बढ़कर काम करेगी।

GST घटाने से फायदे और नुकसान पर चर्चा

बीते गुरुवार को फिटमेंट पैनल की एक बैठक हुई थी, जिसमें कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) और इससे जुड़े उत्पादों पर GST घटाने या जीरो करने पर चर्चा हुई थी। पैनल में केंद्र, राज्य और जीएसटी काउंसिल सेक्रेटेरिएट के अधिकारी शामिल रहे। पैनल ने GST में बदलाव से होने वाले फायदे और नुकसान और वैक्सीन की कीमत पर पड़ने वाले असर की लिस्ट तैयार की है, जिस पर इस शुक्रवार को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में चर्चा हो सकती है।

GST खत्म करने से बढ़ जाएंगे दाम?

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST घटाने पर कोरोना से जुड़े उत्पादों के दाम बढ़ने की बात कही थी। उन्होंने तर्क दिया था कि अगर वैक्‍सीन पर पूरे 5 परसेंट की छूट दे दी जाती है तो टीका मैन्यूफैक्चरर्स को कच्चे माल पर दिए गए टैक्स की कटौती का फायदा नहीं मिलेगा, ऐसे में वो इसकी लागत ग्राहकों से वसूल करेंगे और कीमतें बढ़ जाएंगी। दरअसल, जब किसी चीज पर GST वसूला जाता है तो मैन्यूफैक्चरर्स उस उत्पाद पर सरकार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट लेते हैं, जब GST जीएसटी से छूट मिलती है तो मैन्युफैक्चरर्स इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा नहीं कर सकते हैं, तब वो ग्राहकों से इसकी भरपाई करेंगे।



Ashiki

Ashiki

Next Story