×

Jio-BP: हीरो इलेक्ट्रिक ने चार्जिंग, बैटरी अदला-बदली सुविधा के लिए Jio-BP से हाथ मिलाया

Jio-BP: हीरो इलेक्ट्रिक ने बृहस्पतिवार को बिजलीचालित दोपहिया वाहनों को चार्ज करने के लिए जियो-बीपी के साथ करार किया।

Newstrack          -         Network
Published on: 25 Aug 2022 7:13 PM IST
Jio-BP
X

Jio-BP

Jio-BP: हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने बृहस्पतिवार को बिजलीचालित दोपहिया वाहनों को चार्ज करने के लिए जियो-बीपी के साथ करार किया। इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ने बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत हीरो इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को जियो-बीपी (Jio-BP) के व्यापक चार्जिंग और बैटरी अदला-बदली नेटवर्क तक पहुंच मिलेगी। यह सुविधा अन्य वाहनों के लिए भी खुली रहेगी।

इसमें कहा गया है कि कंपनियां विद्युतीकरण में अपनी वैश्विक 'सीख' का भारतीय बाजार में इस्तेमाल करेंगी। यह जियो-बीपी पल्स ब्रांड (Jio-BP Pulse Brand) के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग और बैटरी अदला-बदली स्टेशनों का संचालन कर रही है। जियो-बीपी पल्स ऐप (Jio-BP Pulse App) से ग्राहक आसानी से आसपास के स्टेशनों को खोज सकते हैं और अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकते हैं।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story