TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Home Loan Offer: फटाफट इस पूरा कर लीजिए घर बनाने का सपना, 31 दिसंबर तक कई बैंक दे रहे होम लोन पर आकर्षक ऑफर व छूट

Home Loan Offer: त्योहारों के सीजन के चलते कई बैंक होम लोन ऑफर प्रदान कर रहे हैं। इस ऑफर के तहत लोन की प्रोसेसिंग फीस पर छूट दे रही हैं और कई सारे ऑफर ग्राहकों को मिल रहे हैं।

Viren Singh
Published on: 20 Nov 2023 9:45 AM IST (Updated on: 20 Nov 2023 9:45 AM IST)
Home Loan
X

Home Loan (सोशल मीडिया) 

Home Loan Interest Rate: साल 2023 खत्म होने को आया है। अगर आप इसी साल घर का सपना पूरा करना चाह रहे हैं तो इसको रुकिये मत बल्कि फटाफट पूरा कर लीजिए, क्योंकि कई बैंक अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज पर होम लोन मुहैया करवा रही हैं। त्योहारों के सीजन के चलते कई बैंक होम लोन ऑफर प्रदान कर रहे हैं। इस ऑफर के तहत लोन की प्रोसेसिंग फीस पर छूट दे रही हैं और कई सारे ऑफर ग्राहकों को मिल रहे हैं। यह फेस्टिवल ऑफर बैंक 31 दिसंबर, 2023 तक प्रदान कर रहे हैं। वहीं, इस बीच कई बैंकों ने होम लोन रेट को रिवाइज किया है।

जानिए 30 लाख रुपये के लोन पर कितना देना होगा ब्याज

ऐसे में कोई भी व्यक्ति अगर होम लोन लेता है तो उसको काफी फायदा मिलने वाला है। लोन लेने से पहले यह भी पता कर लें कि कौन सा कम ब्याज पर होम लोन ऑफर कर रहा है? जानिए 30 लाख रुपये लेकर 75 लाख रुपये तक बैंक कितना फीसदी ब्याज ले रही हैं?

SBI Home Loan Interest Rate

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) फेस्टिवल ऑफर के तहत होम लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस पर छूट दे रहा है। बैंक पर ग्राहकों के 0.17 फीसदी फीस ले रहा है। बैंक 8.40 फीसदी की सालाना दर पर गृह ऋण ऑफर कर रहा है। लोन होम पर इस वक्त एसबीआई 0.65 फीसदी की छूट दे रहा है। यह ऑफर नियमित होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, सैलरी क्लास पर लागू है। इस छूट का फायदा लोग 31 दिसंबर 2023 तक उठा सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा फेस्टिव ऑफर

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 'BOB के संग फेस्टिवल की उमंग' (BoB Ke Sang Festival Ki Umang) कैंपेन के तहत ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन मुहैया करवा रहा है। बैंक यह यह त्योहार ऑफर 31 दिसंबर तक चलेगा। बीओबी 30 लाख रुपये को लोन पर 8.30फीसदी-10.75 फीसदी का सालाना ब्याज ले रहा है। 30 लाख से 75 लाख रुपये के लोन पर और 75 लाख रुपए से अधिक के लोन पर भी यही सालाना ब्याज चार्ज कर रहा है।

इंडियन बैंक का होम लोन रेट

इंडियन बैंक ग्राहकों को 8.50 से 9.90 प्रतिशत की सालाना दर पर होम लोन मुहैया करवा रहा है। बैंक इस पर प्रोसेसिंग चार्ज राशि 0.23 फीसदी ले रहा है।

पीएनबी बैंक का होम लोन रेट

पीएनबी बैंक ग्राहकों को 30 लाख रुपये के होम लोन पर 8.55 फीसदी लेकर 10.25 फीसदी का सालाना ब्याज ले रहा है। वहीं, 30 लाख रुपये ऊपर के होम लोन पर बैंक 8.50 फीसदी लेकर 10.10 फीसदी का सालाना ब्याज ले रहा है।

इंडियन ओवरसीज बैंक का होम लोन रेट

इंडियन ओवरसीज बैंक अपने ग्राहकों को 30 लाख रुपए या फिर उससे अधिक राशि के होम लोन पर 8.85 फीसदी से अधिक सालाना ब्याज दर पर ऑफर कर रहा है।

यूको बैंक का होम लोन रेट

अगर कोई ग्राहक यूको बैंक से होम लोन लेना चाह रहा है तो उसको 30 लाख रुपये के लोन 8.45 फीसदी से लेकर 10.30 फीसदी का सालाना ब्याज देना पड़ सकता है। वहीं, 30 से 75 लाख रुपए के लोन पर बैंक 8.45 फीसदी-10.30 फीसदी का सालाना ब्याज ले रहा है, जबकि 75 लाख रुपये से अधिक राशि पर बैंक 8.45 फीसदी-10.30 फीसदी का सालाना ब्याज ले रहा है।



\
Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story