TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Best Business Ideas: सरकार की मदद से आप कमा सकते हैं हर दिन 4000 रुपये, बस करना होगा यह काम

Best Business Ideas: 1 किलो कॉर्न फ्लेक्स बनाने में 30 रुपये की लागत आती है, जबकि यह बाजार में 70 रुपए किलो तक बिकता है। इसलिए यहां से बंपर कमाई होती है।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 6 Oct 2023 8:45 AM IST (Updated on: 6 Oct 2023 8:45 AM IST)
Corn Flakes Business
X

Corn Flakes Business (सोशल मीडिया) 

Best Business Ideas: आज कल लोग समय की कमी की वजह से सुबह से नाश्ते में विविधता ला दी है। अब लोग पोहा और पराठा के अलावा सुबह नाश्ते में जल्द से तैयार होने वाले मुसली, केले ऐप्पल दलिया, चॉकलेट ओटमल, अंडा ओटमल, हेल्दी मूंगफली बादाम दूध का ओटमल के अलावा कॉर्न फ्लेक्स इत्यादि का उपयोग अधिक मात्र में करने लगे हैं। इस वजह बाजार में इन चीजों की मांग पहले की तुलना में अधिक बढ़ गई है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति चाहे तो कॉर्न फ्लेक्स के बिजनेस से जुड़कर अच्छी कमाई का जरिया बना सकता है। दिन पर दिन कॉर्न फ्लेक्स का उपयोग लोग अधिक कर हे हैं। इसमें आप आराम यहां से हर दिन 4 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं।

कार्न फ्लेक्स की इस वजह से है बाजार में मांग

कार्न फ्लेक्स में शुगर, आयरन, और विटामिन ए, बी, डी, ई और सी का बड़ा स्त्रोत मिलता है। इस वहज से लोग सुबह के नाश्ते में इसका उपयोग कर रहे हैं। नाश्ता महेशा हेल्दी होना चाहिए, ताकि दिन भर ऊर्जावान बने रहें। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हेल्दी नाश्ते में कार्न फ्लेक्स से अच्छा क्या हो सकता है। ऐसे में आज कोई भी व्यक्ति कार्न फ्लेक्स के बिजनेस में कदम रख रहा है, तो वह मालामाल हो रहा है। अगर आप कोई बिजनेस खोलना चाहते हैं तो कार्न फ्लेक्स के व्यापार में कदम रख सकते हैं। आइये बताते हैं, आपको इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी।

कैसे करें बिजनेस?

अगर आप कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको जमीन की जरूरत होगी, ताकि आप प्लांट और स्टोरेज लगा सकें। इसके लिए आपको कुल 2000 से 3000 स्क्वॉयर फिट की जगह की जरूरत होती है। इसके अलावा इस बिजनेस के लिए आपको मशीनों, बिजली की सुविधा, GST नंबर, कच्चे माल, स्पेस और स्टॉक रखने के लिए गोदाम की जरूरत होगी। कॉर्न फ्लेक्स बनाने के लिए गेहूं, मक्के और चावल का उपयोग किया जाता है, इसलिए महेशा कोशिश यह होनी चाहिए कि प्लांट वहीं लगाएं जहां पर यह फसल का आराम से मिल जाए, ताकि आपको इसको बनाने के लिए अधिक पूंजी ने लगे।

कितने रुपये का करना होगा निवेश?

कॉर्न फ्लेक्स के बिजनेस की लागत की बात करें तो यह अलग-अलग होती है।। जैसा बिजनेस का स्तर होगा, वैसा निवेश होगा। इसको छोटे या फिर बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हैं। छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए आपको 1 लाख रुपये की जरूरत होगी, जबकि बड़े लेवल पर बिजनेस करने के लिए 8 लाख रुपये का निवेश करना होगा। आप अपनी क्षमता के अनुसार इसमें कदम रख सकते हैं।

सरकार करेगी मदद

कॉर्न फ्लेक्स के बिजनेस के लिए अगर आपके पास पैसे की कमी है तो आप चाहें तो बैंक से या फिर सरकार से मदद ले सकते हैं। दरअसल, केंद्र सरकार मुद्रा लोन योजना के तहत बिजनेस करने वाले लोगों को 90 फीसदी तक लोन की सुविधा प्रदान कर रही है। इसमें खास बात यह है कि यहां पर लोगों को कम ब्याज पर लोन मिलता है। इसके अलावा आप चाहें तो इस बिजनेस के लिए बैंक सीधे लोन प्राप्त कर सकते हैं।

बिजनेस से इतना मिलता है मुनाफा

इस बिजनेस की मुनाफे की बात करें तो वह बहुत शानदार है। 1 किलो कॉर्न फ्लेक्स बनाने में 30 रुपये की लागत आती है, जबकि यह बाजार में 70 रुपए किलो तक बिकता है। ऐसे में अगर आप 100 किलो कॉर्न फ्लेक्स की हर दिन बिक्री करते हैं तो आप यहां से महीने में 1.20 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं। जैसे जैसे आपका व्यापार आगे बढ़ता जाएगा, वैसे वैसे बिजनेस में कमाई भी बढ़ती जाएगी।



\
Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story